बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन चर्चा में है. शो में फैंस को हर दिन एक नया मसाला देखने को मिल रहा है.
आकांक्षा ने जैद को किया लिपलॉक
इस सीजन फैंस को दुबई के मॉडल जैद हदीद और मनीषा रानी की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. फैंस शो में दोनों का रोमांस देखना चाहते हैं.
पर अब मनीषा और जैद के फैंस को थोड़ा झटका लगने वाला है. बिग बॉस के घर में आकांक्षा पुरी ने जैद संग सरेआम Liplock किया.
दोनों की Liplock फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आकांक्षा और जैद ने एक टास्क के दौरान Liplock करके सभी को हैरान कर दिया है.
वायरल फोटोज में दोनों गार्डन एरिया में खड़े होकर Kiss करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ साइरस भरूचा और बेबीका ध्रुवे उन्हें देखकर हंस रहे हैं.
तस्वीर में हल्की सी झलक अविनाश की भी देखी जा सकती है. रोमांटिक सीन को देखकर पूजा भट्ट ने अपनी आंखें नीचे कर ली.
आकांक्षा और जैद Liplock को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसा भी क्या टास्क, जो अपनी मर्यादा भूल जाएं. वहीं दूसरे ने लिखा, शो में रहने के लिए कुछ भी.
कई यूजर्स ने आकांक्षा के लिए लिखा, ऐसा करके आप शो में रहना चाहती हैं. वहीं कुछ ने कहा, कल तक जो आकांक्षा जैद के टच से परेशान थीं. वो अब उन्हें Kiss रहीं, कमाल हो गया.
वैसे बिग बॉस घर Liplock बड़ी बात नहीं है. पर ये पहली बार है जब कंटेस्टेंट खुलेआम रोमांस करते दिखे.