सोशल मीडिया पर हिट, बिग बॉस में फ्लॉप हुईं आशिका, इमेज की परवाह या नहीं है दम?

19 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस आशिका भाटिया अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक उन्होंने लंबा सफर तय किया है, जिसमें वो सफल भी हुई हैं. 

फ्लॉप हुआ आशिका का गेम

इंटरनेट पर अकसर ही उनके वीडियोज और लुक्स की बातें होती रहती हैं. इसलिए जब वो बिग बॉस ओटीटी 2 में आईं, तो उनसे काफी उम्मीदें की जाने लगीं. 

ऐसा लगा कि सोशल मीडिया की तरह वो बिग बॉस हाउस में भी अपनी अलग पहचान बनाएंगी.

जिस तरह वो इंटरनेट पर हेटर्स को जवाब देती हैं, उसी तरह बिग बॉस में भी सबकी बोलती बंद करती दिखेंगी.

पर अफसोस उन्हें शो में आए हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अब तक उनका गेम समझ नहीं आ रहा है. 

शो में आशिका घर के एक कोने में चुपचाप बैठी दिखाई देती हैं. घर के मुद्दों में वो अपनी राय भी नहीं रखती हैं. यहां तक कि उन्होंने शो में आते ही एल्विश को खुद से बेहतर बताया. 

वीकेंड का वार में एक टास्क के दौरान वो फूट-फूट कर रोने लगीं. आशिका को बार-बार ये कहा जा रहा है कि वो शो में कुछ करती नहीं दिख रही हैं. 

बार-बार टोके जाने के बाद भी वो खुलकर अपना गेम नहीं खेल रही हैं. ऐसा लगता है कि जैसे वो शो में कुछ बोलेंगी, तो बाहर उन्हें जज किया जाएगा. इससे उनकी इमेज खराब हो सकती है. 

आशिका अपनी इमेज खराब होने के डर से गेम नहीं खेल रही हैं या फिर रियल लाइफ में भी वो ऐसी हैं, ये सिर्फ वहीं बता सकती हैं.

पर हां इतना जरूर है कि आशिका भाटिया के गेम से उनके फैंस और शो के कंटेस्टेंट काफी निराश नजर आ रहे हैं. 

आशिका चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने मीरा, परवरिश, हम तुम एंड देम, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे कई शोज किए हैं.