एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था.
बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखीं आलिया
इस शो में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और दो ही में हफ्ते बाहर हो गईं. अब आलिया ने खुलासा किया है कि क्या नवाज से उन्होंने एलिमनी मांगी थी या नहीं.
नए इंटरव्यू में आलिया सिद्दीकी ने सफाई दी है कि उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से कोई पैसे नहीं लिये हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ घर अपने पास रखने की मांग की थी, क्योंकि उसमें उनका भी हिस्सा है.
आलिया के मुताबिक, नवाज महीने दर महीने उन्हें जो भी खर्च देते हैं वो कोर्ट के आदेश की वजह से देते हैं, उनके मांगने से नहीं. उन्हें अपने कर्ज चुकाने के लिए बस घर चाहिए था.
आलिया सिद्दीकी ने कहा, 'मैं आज भी बोल रही हूं और कल भी ये बात बोलूंगी और मैंने लिख के भी यही दिया है कि मुझे घर दे दो.'
'वो घर मेरे हिस्से में आधा था. आधा हिस्सा आपका था. वो मुझे दे दो कम से कम मेरे जीतने लोगों से कर्जे हैं, जो कमिटमेंट हैं, वो मैं बेच कर उनको दे दूंगी.'
आलिया सिद्दीकी का कहना ये भी है कि उन्होंने नवाजुद्दीन को छोड़ा था और कहा था कि उन्हें एक्टर से कुछ नहीं चाहिए.
आलिया और नवाज का रिश्ता 19 सालों तक चला था. इसके बाद दोनों अलग हुए. उनके दो बच्चे हैं. आलिया ने नवाज पर कई बड़े आरोप लगाए थे, जिसके बाद वो विवादों में आईं.