नो Kiss, नो रोमांस, फ्लॉप शो के बाद बदले 'बिग बॉस', TRP के लिए खेला दांव 

25 जुलाई 2023

Photos: Instagram

बिग बॉस में सालों बाद वो हो रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ. गेम में टिके रहने के फंडे अब बदल गए हैं.

बदल गए बिग बॉस

कंटेस्टेंट्स शो में टिकने के लिए हर बार रोमांस का सहारा लेते थे. बीबी ओटीटी 2 में भी ऐसा ही हुआ. लेकिन इस बार घरवालों की एक नहीं चली.

कई सीजन्स फ्लॉप होने के बाद मेकर्स अब बड़ा बदलाव लाए. अब ना ही रोमांस, ना ही लव एंगल आपको गेम में बनाए रख सकता है.

आकांक्षा ने घर में जैद संग लव एंगल चलाना चाहा, टास्क के दौरान उन्हें किस भी किया. इतना धमाकेदार कंटेंट देने के बाद मेकर्स ने एक्ट्रेस को एलिमिनेट कर दिया.

बीते वीकेंड का वार फलक बाहर निकली हैं. उनका अविनाश संग लव एंगल चल रहा था. फिर भी शो में सर्वाइव नहीं कर पाईं.

पलक पुरसवानी शो मे एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश संग भिड़ीं. खूब मसाला देने की कोशिश की, फिर भी उन्हें एविक्ट होना पड़ा.

इन सभी ट्विस्ट को देखकर लगता है मेकर्स ने बदलाव की तरफ नई पहल की है. वो किसी को दूसरा चांस देने के मूड में नहीं दिखे.

वैसे भी बीबी ओटीटी कम हफ्तों का शो है. 2 हफ्ते बाद शो खत्म हो जाएगा, इसलिए भी मेकर्स ने बोरिंग खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

जो कंटेस्टेंट घर में लगातार कंटेंट दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. उन्हें शो में बूस्ट किया जा रहा है.

इस सीजन अभिषेक, एल्विश, पूजा भट्ट में से कोई शो जीत सकता है. ये तीनों शो के टीआरपी बूस्टर हैं. वैसे आपका फेवरेट कौन है?