Digvijay 5ITG 1734688125048

दिग्विजय राठी के फैनडम से डरे बिग बॉस? तिकड़म लगाकर किया शो से बाहर, खूब हुई किरकिरी 

AT SVG latest 1

21 DEC

Credit: Instagram

Digvijay 6ITG 1734688127033

बिग बॉस 18 से एक शॉकिंग खबर सुनने को मिली है. जनता के लाडले दिग्विजय राठी का शो में सफर खत्म हो चुका है. मिड-वीक एविक्शन में उन्हें निकाल दिया गया.

एलिमिनेट हुए दिग्विजय

Digvijay 10ITG 1734688134115

ये खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही फैली दिग्विजय के फैंस का पारा हाई हो गया है. इंटरनेट पर मेकर्स को बायस्ड बोलकर ट्रोल किया जा रहा है.

Digvijay 13ITG 1734688140066

शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक दिग्विजय को निकालने पर गुस्सा इसलिए भी भड़का है क्योंकि वो ऑडियंस वोट्स से नहीं हारे. घरवालों के वोट्स ने उन्हें बाहर निकाला है.

Digvijay 14ITG 1734688142037

क्योंकि दिग्विजय का तगड़ा फैंडम है. ऑडियंस की वोटिंग से उनका एविक्ट होना मुश्किल था. इसलिए दिग्विजय के एलिमिनेशन को फैंस सोची समझी साजिश बता रहे हैं.

Digvijay 4ITG 1734688123052

दिग्विजय शो में आने के बाद से बिग बॉस के निशाने पर थे. साफ देखा गया कैसे मेकर्स बार-बार उनका मोरल डाउन करने की कोशिश में लगे रहते.

Digvijay 3ITG 1734688121080

मेकर्स का सपोर्ट न मिलता देख और बार-बार खुद की खिल्ली उड़ने के बाद दिग्विजय गेम में शांत हो गए थे. बची हुई कसर मेकर्स ने उन्हें शो से निकालकर पूरी कर दी.

Digvijay 9ITG 1734688132073

फैंस इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि दिग्विजय से कमजोर कंटेस्टेंट घर में मौजूद हैं. फैंस का मानना है मेकर्स दिग्विजय के फैंडम से डर गए इसलिए उन्हें बाहर निकाल दिया.

lovekesh bb ott 3ITG 1734688645022

इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी 3 में इंफ्लुएंसर लवकेश कटारिया को घरवालों के वोटों के आधार पर बाहर किया गया था. तब भी मेकर्स की किरकिरी हुई थी.

Digvijay 2ITG 1734688119282

अब एक बार फिर मेकर्स के इस अनफेयर डिसीजन पर फैंस में आक्रोश है. लोगों का कहना है बीते सालों में मेकर्स की इसी मनमानी ने रियलिटी शो का चार्म फीका किया है.

Digvijay 8ITG 1734688130138

दिग्विजय अब तक 3 रियलिटी शो कर चुके हैं. लेकिन एक भी नहीं जीते. बिग बॉस 18 में वो जीतने के मकसद से आए थे. फैंस उन्हें सिम्पेथी दे रहे हैं.

दिग्विजय के इंस्टा पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो न्यूकमर्स को रियलिटी शोज में जाने का कोर्स कराते हैं. अफसोस शो में जो मुकाम वो बनाने आए थे, हासिल नहीं कर सके.

Digvijay 1ITG-1734688117509

Digvijay 1ITG-1734688117509