21 DEC
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 से एक शॉकिंग खबर सुनने को मिली है. जनता के लाडले दिग्विजय राठी का शो में सफर खत्म हो चुका है. मिड-वीक एविक्शन में उन्हें निकाल दिया गया.
ये खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही फैली दिग्विजय के फैंस का पारा हाई हो गया है. इंटरनेट पर मेकर्स को बायस्ड बोलकर ट्रोल किया जा रहा है.
शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक दिग्विजय को निकालने पर गुस्सा इसलिए भी भड़का है क्योंकि वो ऑडियंस वोट्स से नहीं हारे. घरवालों के वोट्स ने उन्हें बाहर निकाला है.
क्योंकि दिग्विजय का तगड़ा फैंडम है. ऑडियंस की वोटिंग से उनका एविक्ट होना मुश्किल था. इसलिए दिग्विजय के एलिमिनेशन को फैंस सोची समझी साजिश बता रहे हैं.
दिग्विजय शो में आने के बाद से बिग बॉस के निशाने पर थे. साफ देखा गया कैसे मेकर्स बार-बार उनका मोरल डाउन करने की कोशिश में लगे रहते.
मेकर्स का सपोर्ट न मिलता देख और बार-बार खुद की खिल्ली उड़ने के बाद दिग्विजय गेम में शांत हो गए थे. बची हुई कसर मेकर्स ने उन्हें शो से निकालकर पूरी कर दी.
फैंस इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि दिग्विजय से कमजोर कंटेस्टेंट घर में मौजूद हैं. फैंस का मानना है मेकर्स दिग्विजय के फैंडम से डर गए इसलिए उन्हें बाहर निकाल दिया.
इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी 3 में इंफ्लुएंसर लवकेश कटारिया को घरवालों के वोटों के आधार पर बाहर किया गया था. तब भी मेकर्स की किरकिरी हुई थी.
अब एक बार फिर मेकर्स के इस अनफेयर डिसीजन पर फैंस में आक्रोश है. लोगों का कहना है बीते सालों में मेकर्स की इसी मनमानी ने रियलिटी शो का चार्म फीका किया है.
दिग्विजय अब तक 3 रियलिटी शो कर चुके हैं. लेकिन एक भी नहीं जीते. बिग बॉस 18 में वो जीतने के मकसद से आए थे. फैंस उन्हें सिम्पेथी दे रहे हैं.
दिग्विजय के इंस्टा पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो न्यूकमर्स को रियलिटी शोज में जाने का कोर्स कराते हैं. अफसोस शो में जो मुकाम वो बनाने आए थे, हासिल नहीं कर सके.
Digvijay 1ITG-1734688117509
Digvijay 1ITG-1734688117509