बिग बॉस का घर हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए जाना जाता है. हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के बीच हुआ किसिंग सीन चर्चा का विषय बन गया.
बिग बॉस के चर्चित किसिंग सीन्स
बिग बॉस में ऐसे कईं रिलेशनशिप रहे हैं, जो रियल थे पर कुछ कंटेस्टेंट्स ने झूठी पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए फेक रिलेशनशिप भी बनाए.
बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स आकांक्षा पुरी और जैद हदीद को एक टास्क के दौरान Kiss करने का डेयर दिया गया था, जिसके बाद आकांक्षा ने जैद को Kiss किया और ये सीन वायरल हो गया.
ईशान सहगल और मीशा अय्यर के प्यार की शुरुआत भी BB15 के दौरान हुई थी. दोनों को एक-दूसरे को Kiss करते हुए भी देखा गया था,पर शो के कुछ महीनों बाद इनका ब्रेकअप हो गया.
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट्स पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने शो के दौरान रात में बेड पर एक-दूसरे को Kiss किया था. ऑडियंस को दोनों का प्यार फेक लगता था, पर दोनों आज भी साथ है.
बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट्स गौतम गुलाटी और डिएंड्रा सोरेस को भी शो के दौरान बॉथरूम के पास एक-दूसरे को Kiss करते हुए देखा गया था, पर बाद में गौतम को इस बात का पछतावा था.
बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट्स करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल को भी एक रात किस करते हुए देखा गया था. शो के बाद दोनों रिलेशनशिप में भी रहे पर कुछ समय बाद अलग हो गए.
बिग बॉस 4 के कंटेस्टेंट्स अश्मित पटेल और वीना मलिक को शो के दौरान इंटिमेट होते देखा गया था. दोनों ही उस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स थे.
बिग बॉस का हर सीजन कंटेस्टेंट्स के लव अफेयर्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहता है. पर कईं बार शो में ये सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए भी किया जाता है.