बिग बॉस ओटीटी 2 में दुबई के मॉडल जैद हदीद फैंस को पसंद आ रहे हैं. उनके लिपलॉक की खूब चर्चा रही.
बिग बॉस में छाए विदेशी सितारे
वैसे जैद पहले विदेशी कंटेस्टेंट नहीं हैं जिन्होंने शो में लाइमलाइट लूटी है. उनसे पहले भी कई विदेशी सितारों ने शो में जान डाली है.
अब्दू रोजिक ने सबका छोटा भाईजान बनकर वाहवाही लूटी. उनके चुलबुलेपन, मैच्योरिटी और क्यूटनेस के फैंस अभी तक दीवाने हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने बिग बॉस में ऐसा रोमांस किया, आज तक उसके चर्चे हैं. अश्मित पटेल संग उनका इंटीमेट होना दुनिया ने देखा.
नोरा फतेही ने शो में ग्लैमर और रोमांस का तड़का लगाया. प्रिंस नरुला संग उनकी केमिस्ट्री नोटिस में रही.
एली अवराम शो में सलमान खान की फेवरेट रहीं. उन्होंने ग्लैमरस दिखने के साथ गेम भी अच्छा खेला था.
जर्मन एक्ट्रेस क्लाउडिया सिसला बिग बॉस 3 का हिस्सा थीं. उनके गेम ने फैंस को इंप्रेस किया. तभी वे सेमीफाइनलिस्ट बनी थीं.
सर्बियन मॉडल नताशा स्तांकोविक करीब 1 महीना शो में रही थीं. उन्होंने ग्लैम फैक्टर जरूर ऐड किया था. मगर गेम फ्लॉप खेला था.
इरानियन एक्ट्रेस मंदाना ने बिग बॉस में गदर मचाया था. बेबाक मंदाना ने टीवी के बड़े सेलेब्स से पंगा लिया था. उनका लव एंगल और ग्लैमरस साइड शो में दिखा था.