TV-यूट्यूब स्टार्स का नहीं दिखा 'दम', बोरिंग हुआ बिग बॉस 17, कहां चूके मेकर्स? 

25 Oct 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जबरदस्त हिट रहा. इसमें यूट्यूबर्स ने आकर तहलका मचाया. एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान ने शो में अपना डंका बजाया था. लेकिन अब क्या हो गया?

बिग बॉस का फ्लॉप शो

Credit: Instagram

मेकर्स ने बिग बॉस 17 में यूट्यूब सेंसेशन को तवज्जो दी. टीवी वर्सेज इंटरनेट सेलेब्स का फॉर्मेट रखा, लेकिन डेढ़ हफ्ता हो गया, शो ने बोर करना बंद नहीं किया.

नामी कंटेंट क्रिएटर्स और टीवी सितारों की फौज शो को कंटेंट नहीं दे पा रही. कई सेलेब्स हैं जिनकी पर्सनैलिटी अभी तक खुलकर सामने नहीं आई है. 

बिग बॉस का लगता है पूरा ध्यान बायस्ड होकर खेलने में है. तभी तो अभी तक कोई टास्क नहीं दिया है. घरवाले इतने दिनों से बस बेकार के मुद्दों पर लड़ रहे हैं.

अंकिता लोखंडे का डेली सोप घर में भी चालू है. अभिषेक-ईशा भी रोमांटिक शो चला रहे हैं. यूट्यूबर्स अपने मोहल्ले में मस्ती काट रहे हैं. ऐसा लगता है सब पिकनिक पर आए हैं.

अगर कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया जाता तो वो शो में अच्छा परफॉर्म करते. एक्टिव दिखते, यूं फुटेज के लिए फालतू के मुद्दे नहीं बनाते. टास्क होने से सबकी रियल पर्सनैलिटी दिखती.

कंटेस्टेंट्स ग्रैंड प्रीमियर में काफी जोशीले थे. लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर घर में आकर सभी सुस्त हो गए हैं. बस अंकिता लोखंडे, अभिषेक, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा कंटेंट दे रहे हैं.

विक्की पहले दिन से शो में छा गए हैं. मुनव्वर भी गेम को स्ट्रॉन्गली खेल रहे हैं. उन्होंने अपने सारे पत्ते अभी नहीं खोले हैं. उनकी मन्नारा संग केमिस्ट्री अच्छी दिखती है.

बीबी ओटीटी 2 की सक्सेस के बाद इस शो से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई थीं. पहले हफ्ते में फ्लॉप शो दिखा, उम्मीद है दूसरे वीक में गेम दमदार दिखे. वरना टीआरपी में गिरावट देखने को मिल सकती है.