अंकिता Vs मनारा, एक्ट्रेसेज में छिड़ी जंग, कौन ले जाएगा Bigg Boss की ट्रॉफी?

28 JAN 2023

Credit: Instagram

आज बिग बॉस का फिनाले है, आज फैसला हो जाएगा कि कौन विनर बनेगा और जीत का सेहरा अपने सिर पहनेगा. 

अंकिता और मनारा की जंग

पूरे सीजन अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच एक जंग सी छिड़ी रही. दोनों के बीच खूब तकरार हुई. 

अब दोनों ट्रॉफी के लिए लड़ रही हैं. एक जहां बातों तीखे बोल के लिए मशहूर हैं, वहीं दूसरी अपने रिश्तों के लिए जानी जाती हैं. 

नए प्रोमों में अंकिता और मनारा को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है. दोनों फिनाले परफॉर्मेंस दे रही हैं. 

मनारा कहती हैं- सबको जलन होती है मुझसे, मैं सबकी हिपोक्रिसी को कॉल आउट करती हूं. मैं अकेले खेलती हूं. मेरा नाम है मनारा. 

वहीं अंकिता कहती हैं- रिश्ते निभाती हूं, चाहे नफरत के हो या प्यार के. दिल से खेला है हमेशा, बचना मेरे वार से. 

दोनों 'दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है' गाने पर डांस परफॉर्मेंस देती हैं. बारिश में भीगते हुए अपनी सिजलिंग मूव्स भी शो किए. 

वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट मांगते नजर आए. वहीं कई ने कहा लगता है मनारा टॉप 3 में पहुंच गई है. 

मनारा VS अंकिता की ये जंग कहां तक जाती है, कौन टॉप 2 में पहुंचेगा और bb17 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा, देखना दिलचस्प होगा.