7 JULY
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस रेने ध्यानी की शादी चर्चा में आ गई है. उन्होंने वेडिंग पोस्ट को शादी के एक दिन बाद ही डिलीट कर दिया.
ये देख फैंस को टेंशन हो गई कि ऐसा क्या हो गया जो रेने ने एक दिन में ही शादी की पोस्ट डिलीट कर दी, खटपट तो नहीं हो गई?
इसका जवाब खुद रेने ने ही दे दिया है. रेने ने स्टोरी अपडेट कर लिखा- असुविधा के लिए खेद है. वैसे तो सभी के विशेज का शुक्रिया.
लेकिन मैं सही वक्त पर सही तरीके से अपडेट दूंगी. इंस्टाग्राम यार तुम भी रुक जाते. इतने सारे कॉल्स-टेक्स्ट आए, मुझे एंग्जायटी हो गई.
रेने शादी के एक दिन में आए कॉल्स और मैसेजेस से खूब परेशान हो गई, वो अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान नहीं दे पाई इसलिए पोस्ट डिलीट कर दिया.
रेने ने पति संग शादी की फोटोज पोस्ट कर लिखा था- अरेंज मैरिज जो लव मैरिज में बदली, जब बीच की दूरियां छोटी छोटी खुशियों में बदल जाती हैं.
इससे पहले रेने ने एक और वीडियो पोस्ट की थी जहां लिखा था- जब आपको रियलाइज हो कि कुछ ही दिन में आप पति से पूछकर बताऊं, पर आ गए हो.
रेने ने दिल्ली के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्य वर्मा से 5 जुलाई को शादी की है. एक्ट्रेस खुद नोएडा की रहने वाली हैं.
रेने बिग बॉस 8 और रोडीज का हिस्सा रही है. वो ये तेरी गलियां, कसम तेरे प्यार की, और चंद्रकांता जैसे कई सीरियल्स कर चुकी हैं.