7 April, 2023 Photos: Instagram

रियलिटी शोज में मचाया आतंक, लेकिन करियर नहीं बना पाई कंट्रोवर्सी, अब 'कैदी' बनकर मिलेगा काम?

कहां हैं सुरभि राणा?

बिग बॉस 12 में आतंक मचाने वाली सुरभि राणा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. खबरें हैं वे लॉकअप 2 में दिखने वाली हैं.

टेलीचक्कर ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि मेकर्स ने सुरभि को अप्रोच किया है. अभी दोनों के बीच बातचीत चल रही है.

सुरभि काफी समय से शोबिज से दूर हैं. बिग बॉस 12 खत्म होने के बाद उन्हें खास काम नहीं मिला. नतीजा ये हुआ कि वे धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर जाती रहीं.

ऐसे में सुरभि ने अपना कुछ करने का फैसला किया. अब वे मुंबई से ज्यादा अपने होमटाउन हिमाचल रहती हैं. वे वीडियो क्रिएटर बन गई हैं.

सुरभि का इंस्टा देख उनकी अपडेट ली जा सकती है. वे वादियों के बीच घूमती रहती हैं. नेचर की शानदार तस्वीरें शेयर करती हैं. टूरिस्टों से बात कर उनका एक्सपीरियंस पूछती हैं.

सुरभि ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर प्रकृति के बीच समय बिता रही हैं. वे बिग बॉस 12 के अलावा एमटीवी रोडीज एक्सट्रीम में भी दिखी थीं.

दोनों ही शो में उनकी लाउड और एग्रेसिव पर्सनैलिटी नजर आई. पंगा लेने की वजह से वे कंट्रोवर्सी में आईं, स्क्रीन पर दिखीं, पर ज्यादा लोगों का प्यार नहीं कमा पाईं.

बिग बॉस 12 में सुरभि ने पूर्व क्रिकेटर श्रीशांत से जमकर पंगा लिया. दोनों के झगड़ों ने शो को टीआरपी भी दिलाई. पर सुरभि की निगेटिव इमेज बाहर बनती गई. 

शो में उनकी जर्नी अच्छी थी. लेकिन बाहर आकर बिग बॉस के सफर ने उनके करियर को उड़ान नहीं दी. उम्मीद है वे लॉकअप की कैदी बनकर शोबिज में फिर धूम मचाएंगी.

वैसे सुरभि डेंटिस्ट भी हैं. वे मेडिकल लाइन से जुड़ी हुई हैं. SexySadhu नाम का उनका यूट्यूब चैनल है. जहां वे ट्रैवलिंग वीडियो पोस्ट करती हैं.