19 साल की सुंबुल के पापा करेंगे दूसरी शादी, 2 बेटियों के हैं पिता, तलाकशुदा है दुल्हन

9 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इमली स्टार सुंबुल तौकीर खान के पापा की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. खबरें हैं वो दूसरी शादी करने वाले हैं.

दूल्हा बनेंगे सुंबुल के पिता

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बड़ी बच्चियों के पिता तौकीर खान अगले हफ्ते शादी कर रहे हैं. 

तौकीर खान ने अकेले अपनी दोनों बेटियों को पाला है. अब सुंबुल और उनकी बहन सानिया ने पिता को सेटल होने के लिए मना लिया है.

तौकीर खान की शादी तलाकशुदा महिला से अगले हफ्ते होती. दुल्हन का नाम निलोफर है. उसकी पहली शादी से एक बेटी है.

पिता की शादी पर सुंबुल ने कहा- हम काफी खुश हैं. नए सदस्य का परिवार में स्वागत करने को लेकर एक्साइटेड हैं.

पिता की पत्नी के अलावा हमें एक बहन भी मिली है. वो हमारे परिवार को हिस्सा बनेगी. मेरे पिता पिछले सालों में हमारा सबसे बड़ा सपोर्ट और इंस्पिरेशन रहे हैं.

सुंबुल अपने पिता के काफी करीब हैं. उनके पिता कोरियोग्राफर हैं. वे टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं.

जब एक्ट्रेस बिग बॉस में गई थीं तब उनके पापा भी लाइमलाइट में आ गए थे. उनके पिता को कई वजहों से ट्रोल भी किया गया था.

फैंस 19 साल की सुंबुल के पिता को दूल्हा बनते देखने के लिए एक्साइटेड हैं.