बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, पकड़ी आध्यात्म की राह, बोलीं- दिखावा नहीं कर सकती

6 MAY 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में दिखीं सोनिया बंसल ने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है.

सोनिया का खुलासा

सोनिया ने ऑफिशियली शोबिज से दूर जाने का ऐलान किया है. साथ ही ये भी बताया कि अब वो स्पिरिचुअल राह पर निकल पड़ी हैं.

ईटाइम्स संग बातचीत में सोनिया ने अपनी प्रायोरिटी के बारे में बताया. कहा कि वो सेल्फ डिस्कवरी, शांति, उद्देश्य की तरफ ज्यादा फोकस्ड हैं.

अपने फैसले के बारे में बोलते हुए वो कहती हैं- हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में बिजी होती हैं, खुद को भूल जाते हैं.

मैंने महसूस किया है कि अब मुझे अपना मकसद ही नहीं पता है. परफेक्ट बनने की रेस में, रिलेवेंट होने और ज्यादा कमाने की चाहत में, मैंने खुद को खो दिया.

मनी, फेम, पॉपुलैरिटी सब मेरे पास है. लेकिन जो नहीं है वो शांति है. हम इतने सारे पैसों का क्या करेंगे, जब हमारे पास शांति नहीं होगी.

आपके पास बाहरी तौर पर सब कुछ हो सकता है, लेकिन अंदर से आप खोखले होते हैं. ये काफी डार्क प्लेस है.

सोनिया ने कहा कि वो समझना चाहती हैं कि जिंदगी क्या है. इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान दिलाई, लेकिन ये मुझे अभी भी स्थिरता नहीं देती है.

ये मुझे सांस नहीं लेने देती. अब मैं और दिखावा नहीं कर सकती, मैं वास्तविकता के साथ जीना चाहती हूं.

सोनिया ने बताया कि वो लाइफ कोच और स्पिरिचुअल हीलर बनना चाहती हैं.  उनका कहना है कोई नहीं जानता कब जिंदगी बदल जाएगी, कब मौत आएगी.

वर्कफ्रंट पर सोनिया मूवी डुबकी, शूरवीर, येस बॉस में दिखी हैं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. लेकिन पहचान बिग बॉस 17 से पाई.