23 March, 2023 PC: Instagram

खरीदी 30 लाख की गाड़ी-खोला रेस्टोरेंट, कभी दूध बेचता था ये रिएलिटी शो स्टार

शिव की चमकी किस्मत

पहले रोडीज फिर बिग बॉस, रिएलिटी शो स्टार शिव ठाकरे के उड़ान की जैसे कोई लिमिट ही नहीं रही है. वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

शिव ने कुछ दिन पहले ही लाखों रुपये की गाड़ी खरीदी थी. अब उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू कर दिया है. 

शिव ने 'ठाकरे चाय एंड स्नैक्स' नाम से मुंबई में एक रेस्टोरेंट ओपन किया है. ये स्नैक कॉर्नर उन्होंने हसलर हॉस्पिटैलिटी के साथ मिल कर शुरू किया है. 

ये आइडिया शायद उन्हें अपने जिगरी दोस्त अब्दू रोजिक से ही मिला है. क्योंकि इसी कंपनी के साथ मिलकर उन्होंने भी मुंबई में अपना बुर्गीर कैफे ओपन किया है.

हाल ही में इस रेस्त्रां का उद्घाटन कर शिव ने डिटेल्स दीं. ये स्नैक कॉर्नर सिर्फ लाइट फूड और ड्रिंक्स ही प्रोवाइड करेगा.

उनके इस आउटलेट में आपको 25 से ज्यादा वैराइटी की चाय और नाश्ता सर्व किया जाएगा. इसके Logo में उनकी कॉमिक इमेज लगाई गई है.

शिव ने बताया कि उन्होंने अपने पापा के लिए नई स्कूटी भी खरीदी, जिसे उन्हें गिफ्ट कर सरप्राइज किया है. उनके पेरेंट्स को उन पर बहुत प्राउड फील होता है. 

हाल ही में शिव ने TATA Harrier खरीदी थी, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये तक बताई जाती है. उन्होंने कहा था कि कई सेकेंड हैंड गाड़ियों के बाद ये उनकी पहली नई गाड़ी है.

शिव ठाकरे का बचपन गराबी में बीता है. उन्होंने गुजारा करने के लिए दूध और अखबार तक बेचे हैं. लेकिन अब बिजनेस के अलावा वो मराठी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं.