फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शोबिज में पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह और बिग बॉस फेम शिव ठाकरे के डेटिंग की चर्चा है. इन अटकलों पर शिव ने रिएक्ट किया है.
रिलेशनशिप में हैं डेजी-शिव?
फैसल शेख (मिस्टर फैजू) के टॉक शो में शिव ठाकरे और जन्नत जुबैर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. यहां शिव से डेजी शाह संग अफेयर पर सवाल किया गया.
टॉक शो में फैसल ने अपने दोस्त शिव को चिढ़ाते हुए कहा- शिव ठाकरे की हर सुबह डेजी होती है. इस पर शिव बोले- नहीं यार, ना सुबह होती है, ना रात होती है, ना दोपहर होती है.
मेरा रैपर डिनो जेम्स संग स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. लेकिन आजकल लोग भाइयों की फिल्में पसंद नहीं करते, लोगों को कुछ कुछ होता है ज्यादा पसंद आती है.
फिल्मों का उदाहरण देते हुए शिव ने कहा- आप ब्रदर और कुछ कुछ होता है को रिलीज करो, लोग कुछ कुछ होता है को देखना पसंद करेंगे.
वो कहते हैं- एक दिन पहले कलर्स की टीम ने हमें बुलाया और शीजान खान नहीं आए. वहां 3 लोग थे लेकिन मुझे और डेजी शाह को ही कैप्चर किया गया.
लोगों ने स्लो मोशन में वीडियो प्ले किया, रोमांटिक गाना चलाया और दिल का इमोजी बनाया. अगर मैं ऑडियंस होता तो मैं समझता दोनों के बीच कुछ चल रहा है. इसमें लोगों की गलती नहीं है.
शिव ने बताया कि वो दिखावे और बज में बने रहने के लिए दोस्ती नहीं करते हैं. कईयों को लगता है ये फेक फ्रेंडशिप है, लेकिन मैं फेक दोस्त नहीं बनाता हूं.
शिव-डेजी शाह की मुलाकात खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर हुई. दोनों की शो में अच्छी दोस्ती हुई. कई बार दोनों साथ में देखे गए हैं. उन्हें यूं साथ देख लोगों ने अफेयर के कयास लगाए.