30 March, 2023
Photos: Instagram

'लड़कों को भी डर...', ऑडिशन के लिए मसाज सेंटर बुलाया, कास्टिंग काउच से कैसे बचा रियलिटी स्टार?

शिव ठाकरे ने क्या कहा?

इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के कई किस्से सुनने को मिलते हैं. अब बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

वे कहते हैं- मुंबई में आने के बाद पता चला कि सिर्फ लड़कियों को डर नहीं रहता यहां. लड़कों को भी डर रहता है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शिव ने बताया कि उनका फायदा उठाने की कोशिश हुई थी. लेकिन वो कास्टिंग काउच का शिकार होने से बच गए.

उन्होंने कहा- एक बार मैं ऑडिशन के लिए अराम नगर गया था. तो वो मुझे बाथरूम में लेकर गया और कहा- यहां पे मसाज सेंटर है.

मैं ऑडिशन और मसाज सेंटर के बीच कनेक्शन को समझ नहीं पाया. उसने मुझे कहा- एक बार आप आओ यहां ऑडिशन के बाद. आप वर्कआउट भी करते हो...

इसके बाद मैं वहां से निकल गया. क्योंकि वो कास्टिंग डायरेक्टर था तो मैं उससे पंगा नहीं ले सकता था. मैं सलमान खान नहीं हूं. 

फिर मुझे महसूस हुआ कि इंडस्ट्री में जब कास्टिंग काउच की बात आती है तो लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं है.

इसके बाद भी शिव का ऐसे लोगों से आमना सामना हुआ. एक लेडी ने उन्हें रात में ऑडिशन के लिए बुलाया था. इस ऑफर को शिव ने ठुकरा दिया था.

अमरावती के शिव ठाकरे ने शोबिज में आने से पहले कई सारी चुनौतियों का भले ही सामना किया हो. लेकिन आज वे स्टार हैं.

बिग बॉस मराठी जीतने के बाद उन्होंने बिग बॉस हिंदी से पॉपुलैरिटी हासिल की. आज शिव तगड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करते हैं.