भेष बदल सड़क पर भीख मांग रहा एक्टर, हालत देख डरे लोग, कहा- कितने सपने लेकर...

5 FEB 2024

Credit: Shiv Thakare

टीवी पर्सनैलिटी और एक्टर शिव ठाकरे भेष बदलकर सड़क पर लोगों से भीख मांगते दिख रहे हैं. 

क्यों भीख मांग रहे शिव?

कई लोग उनसे डर रहे हैं, तो कई इग्नोर कर किनारे हुए चले जा रहे हैं. वहीं कई उन्हें पैसे दे भी रहे हैं. 

लेकिन वो ऐसा कर क्यों रहे हैं? आखिर हुआ क्या है? क्यों शिव को सड़क पर इस तरह से भटकना पड़ रहा है?

रुकिए...रुकिए हम बताते हैं. दरअसल ऐसा असल में नहीं है. वो एक प्रैंक के तहत ऐसा करते दिखे हैं.

ये वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में शिव ने लिखा- हमारा प्रैंक उल्टा पड़ गया.  

शिव ने प्रोस्थेटिक मेकअप से अपने चेहरे का लुक ही बदल लिया, जिससे कोई उन्हें पहचान ना पाए. हालांकि शिव का ये तरीका काम भी आया.

वीडियो में शिव बोलते हैं- कितने सपने लेकर आया था मैं, हीरो की तरह एंट्री मारूंगा, डांस करूंगा. 

यूजर्स उनका ये वीडियो देख काफी हैरान हो रहे हैं. वहीं फैंस तारीफ कर कह रहें हैं- आप हीरो नंबर वन हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, बिग बॉस 16 के बाद शिव कई म्यूजिक वीडियोज कर चुके हैं. फिलहाल वो झलक दिखला जा में डांस का जलवा बिखेर रहे हैं.