मिसकैरिज के बाद एक्ट्रेस ने बनाया एग्स फ्रीज कराने का प्लान, तभी मिली प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट

6 FEB 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस सीजन 8 में दिखीं बिंदास कंटेस्टेंट प्रिया मलिक मां बनने वाली हैं. पहले बच्चे की मां बनने को लेकर वो एक्साइटेड हैं.

मां बनने वाली हैं प्रिया

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में प्रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म की. उन्होंने बताया कि अप्रैल के महीने में वो और उनके पति करण बख्शी पेरेंट्स बन जाएंगे.

प्रिया ने पिछले साल हुए उनके मिसकैरिज का भी खुलासा किया. उनकी ये प्रेग्नेंसी अनप्लाइंड थी. लेकिन तीन महीने बाद एक्ट्रेस का मिसकैरिज हो गया था.

बच्चे को खोने का दर्द झेलने के बाद कपल ने फैसला किया था कि फिलहाल बेबी नहीं करेंगे. वो अपने एग्स फ्रीज कराने की सोच रही थीं.

लेकिन इससे पहले वो नैचुरली मां बन गईं. बेबी को पाकर प्रिया और उनके पति काफी खुश हैं. अब बस इंतजार है बच्चे के दुनिया में आने का.

वो कहती हैं- लोग प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हैं लेकिन मिसकैरिज के बारे में नहीं. ये मुश्किल फेज था. मुझे याद है दोबारा प्रेग्नेंट होने के बाद हर अल्ट्रासाउंड एग्जाम की तरह लगता है.

आप हर बार डरते हो. आपको नहीं मालूम कब किसके साथ सेलिब्रेट करना है. समझ नहीं आता एक्साइटेड फील करना है या नर्वस. लेकिन धीरे धीरे आप अपनी बॉडी पर भरोसा करने लगते हो.

36 साल की प्रिया खुद को ओवर प्रोटेक्टिव मदर मानती हैं. वो कहती हैं- मैं बच्चे के जेंडर को लेकर परेशान नहीं हूं. मैं ढेर सारी शॉपिंग कर रही हूं.  

वो पेशे से एक्ट्रेस, राइटर और कवि हैं. उनकी और करण की शादी 2022 में हुई थी. करण संग प्रिया की ये दूसरी शादी है.