मशहूर एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, पूरा किया मां का सपना, दोस्तों संग मनाया जश्न

23 JULY 2025

Photo: Instagram @nyra_banerjee

'बिग बॉस फेम' और मशहूर टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इस समय लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस का सपना पूरा हो गया है. उन्होंने अपने सपनों का आशियाना खरीदा है. 

एक्ट्रेस ने खरीदा घर

Photo: Instagram @nyra_banerjee

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायरा बनर्जी ने हाल ही में अपने लिए एक आलीशान घर खरीदा है. नए घर में शिफ्ट होकर वो काफी ज्यादा खुश हैं. 

Photo: Instagram @nyra_banerjee

एक्ट्रेस ने नए घर में दोस्तों के लिए एक खास पार्टी रखी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया.

Photo: Instagram @nyra_banerjee

नया घर खरीदने पर कई सारे सेलेब्स ने नायरा को सोशल मीडिया पर बधाई दी है, साथ ही एक्ट्रेस की मां को बर्थडे भी विश किया है. 

Photo: Instagram @nyra_banerjee

एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर नायरा की मां को बर्थडे विश किया, साथ ही नायरा को नया घर खरीदने पर ढेर सारी गुड विशेज भी दीं. 

समीर राना नाम के डीजे ने भी पोस्ट शेयर करके नायरा को नया घर खरीदने पर ढेर सारी ब्लेसिंग्स दी हैं. 

Photo: Instagram @djran_sameer.rana

नायरा बनर्जी की बात करें तो वो टीवी की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं. नायरा टीवी शो 'दिव्य दृष्टि', 'पिशाचिनी' में नजर आ चुकी हैं. नायरा बिग बॉस 18 में भी दिखी थीं.

Photo: Instagram @nyra_banerjee