20 March, 2023 PC: Instagram

26 साल की एक्ट्रेस ने कराई चेहरे की सर्जरी? उड़ा मजाक, ट्रोल्स बोले- प्लास्टिक की दुकान


निक्की का बदला चेहरा

बिग बॉस 14 से फेम में आई निक्की तंबोली अक्सर अपने लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

निक्की अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन कई बार इन्हीं फोटोज की वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं.

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, यूजर्स ने उनके बदले हुलिए पर तो सवाल उठाए ही, साथ ही यहां तक कह डाला कि निक्की ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. 

निक्की ने हाल ही में ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में फोटोशूट कराया, जहां वो अलग अलग तरह के पोज देती नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेवी स्टाइल में खुला रखा है. वहीं बिना किसी एक्सेसरीज के लाइट मेकअप के साथ लुक को कम्प्लीट किया है. 

निक्की का अंदाज देखते ही बन रहा है. फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- आपकी एक्स से भी ज्यादा हॉट, अगली वाली से कहीं बेहतर. 

वैसे तो निक्की इन फोटोज में हर किसी को बेहद खूबसूरत लगीं, लेकिन कई यूजर्स ने उनके लुक की तुलना बिग बॉस 14 के टाइम वाले लुक से कर दी. 

यूजर्स ने कहा- इतना कोई कैसे बदल सकता है. सब प्लास्टिक सर्जरी की देन है. दूसरे ने कहा- प्लास्टिक की दुकान बन गई है. 

निक्की ने बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी शो में भी पार्टीसिपेट किया था. वहीं कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.