जहां सांस लेना भी मुश्किल, महादेव के उस धाम पहुंचीं एक्ट्रेस, Video देख खड़े होंगे रोंगटे

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 13 में दिखीं पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना भोलेनाथ की भक्त हैं. पिछले दिनों वो महादेव के दर्शन करने केदारनाथ गई थीं.

हिमांशी ने किए महादेव के दर्शन

अब हिमांशी ने अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल यात्रा को पूरा किया है. एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धाम किन्नौर कैलाश की यात्रा की और भोलेनाथ के दर्शन किए.

हिमांशी 19,850 फीट की ऊंचाई पर पहुंचीं. यहां लोगों के लिए सांस लेना बेहद मुश्किल होता है. इतने मुश्किल ट्रैक को एक्ट्रेस ने पूरा किया, सोशल मीडिया पर उनकी हिम्मत की लोगों ने सराहना की है.

हिमांशी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किन्नौर कैलाश पीक पर पहुंचने की चुनौतियों को दिखाया है. ये वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

19,850 फीट की ऊंचाई पर तेज हवाओं के बीच पत्थर के बने सकरे रास्ते पर हिमांशी रेंगते हुए चल रही हैं.

इस मुश्किल चढ़ाई को हिमांशी ने दोस्तों की मदद से पार किया. एक्ट्रेस स्वेटर, जूते, टोपी पहनकर वूलन कपड़ों से पैक्ड हैं. वो नॉन ग्लैमरस लुक में दिखीं.

एक्ट्रेस ने किन्नौर कैलाश के प्राकृतिक शिवलिंग की फोटो भी शेयर की है. तस्वीरों में वो भगवान शिव की आराधना करती दिखीं.

हिमांशी की सिंपलिसिटी की लोगों ने तारीफ की है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स हर हर महादेव लिख रहे हैं. कईयों को एक्ट्रेस पर गर्व है.

ग्लैमरस दिखने वाली हिमांशी धार्मिक हैं. उनका आध्यात्म को अपनाना इंस्पायर करता है. कभी माता रानी के दर पर तो कभी महादेव की शरण में जाकर हिमांशी माथा टेकती हैं.

हिमांशी म्यूजिक सिंगल्स और रियलिटी शोज में दिखी हैं. वो बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं. शो में उन्हें आसिम रियाज से प्यार हुआ. हिमांशी के कई गाने पॉपुलर हैं.