गोरी नागोरी ने बताई रमजान की अहमियत, बोलीं- बचपन से रोजे रखने की है आदत...

15 March 2025

Credit: Instagram

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से फेमस हुईं हरियाणवी और राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी ने हाल ही में अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी चौंक गए हैं. 

क्या है फेमस गोरी नागोरी का धर्म?

गोरी ने बताया है कि वो एक मुसलमान हैं और रमजान भी मनाती हैं. उनका कहना है कि जब वो लोगों को बताती हैं कि वो मुस्लिम हैं तब उन्हें उनकी बात पर विश्वास नहीं होता.

गोरी ने कहा, 'बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन मैं मुस्लिम हूं. जब मैं उन्हें बताती हूं कि मैं रोजा रखती हूं तब वो चौंक जाते हैं. उन्हें यकीन नहीं होता है कि मैं रोजा रख सकती हूं. फिर उन्हें अहसास होता है कि हां ये तो मुसलमान है तो रोजा रखती होगी.'

गोरी ने आगे अपनी बातचीत में इफ्तार के समय क्या खाना पसंद है उसके बारे में भी बताया. उन्हें खजूर खाना पसंद है क्योंकि वो फाइबर से भरपूर होता है और उसे खाते ही उनके शरीर में एनर्जी एकदम से आ जाती है.

गोरी ने कहा, 'मुझे नींबू पानी भी बहुत पसंद है क्योंकि ये हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद करता है और शरीर में एनर्जी बनाए रखता है.' वो आगे बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही रोजा रखने की आदत है. 

गोरी के माता-पिता ने उन्हें रमजान और रोजे का महत्व बचपन में ही समझा दिया था. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लगभग सभी लोग रमजान में रोजा रखते हैं.

गोरी एक बहुत फेमस हरियाणवी और राजस्थानी फोल्क डांसर हैं. वो जगह-जगह जाकर अपने लाइव शोज किया करती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का जलवा इतना है कि वो कई सारे म्यूजिक वीडियोज में भी आ चुकी हैं. 

बात करें गोरी नागोरी के काम की, तो वो इन दिनों लगातार अलग-अलग म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं. उनका नया म्यूजिक वीडियो होली के त्योहार पर बना है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.