सपना ने फैशन शो में बिखेरा जलवा, वीडियो वायरल

By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: itssapnachoudhary instagram 2nd October 2021

बिग बॉस फेम और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर हमेशा धमाल मचाते हैं. 

हाल ही में सपना देहरादून में आयोजित एक फैशन शो में रैंप वॉक करती हुई नजर आईं.

रोहित रॉय द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

खूबसूरत लहंगे के साथ ब्राइडल मेकअप और सिल्वर-गोल्डन ज्वैलरी में सपना काफी ग्लैमरस लग रही हैं. 

अपने डांस और फोटोशूट से महशूर सपना चौधरी ने रैंप वॉक करके फैशन शो में भी वाहवाही लूटी. 

सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

इससे पहले भी सपना कई बार लहंगे में फोटोशूट करवा चुकी हैं.

सपने के गाने और उनका धमाकेदार डांस फैंस को दिवाना बना देता है.

हाल ही सपना का नया गाना 'बनके चले मोरनी' रिलीज हो गया है. 

हमेशा की तरह ये गाना भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...