करोड़पति यूट्यूबर की गोद में एक्ट्रेस, रिश्ता कंफर्म करने पर हुई ट्रोल, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

14 July 2025

PC: Elli AvrRam, Ashish Chanchlani Instagram

'बिग बॉस' फेम और एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

क्यों ट्रोल हो रही एक्ट्रेस?

दरअसल, करोड़पति यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशीष चंचलानी ने हाल ही में एक्ट्रेस एली अवराम संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की. फोटो में आशीष, एली को गोद में उठाए नजर आए.

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- फाइनली. साथ में हार्ट इमोजी भी बनाई. आशीष चंचलानी और एली अवराम की रोमांटिक फोटो सामने आने के बाद से दोनों के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.

आशीष और एली को साथ देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस दोनों से जल्द शादी करने को कह रहे हैं. 

मगर वायरल पोस्ट के बाद कुछ लोग एक्ट्रेस एली अवराम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. लोग आशीष से कह रहे हैं कि उन्होंने गलत पार्टनर चुनी है. 

एली अवराम संग रिश्ते पर एक यूजर ने यू्ट्यूबर आशीष को वॉर्न करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा- ये रॉन्ग नंबर है.  

दूसरे यूजर ने आशीष को चेतावनी देते हुए लिखा- आपने जितना वजन कम किया है उससे ज्यादा एली का बॉडी काउंट ( सेक्सुअल रिलेशन) है. 

हालांकि, अभी तक आशीष या एली ने ट्रोलिंग पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.