23 June 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में अपनी ग्लैमरस अदाओं का जलवा बिखेर चुकीं ईडन रोज अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं.
लेकिन आजकल वो अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. क्रिकेटर श्रेयस अय्यर संग शादी पर बोलने के बाद उन्होंने मॉर्डन मदरहुड पर अपनी राय दी है.
फिल्मीज्ञान संग बातचीत में ईडन ने कहा कि उन्हें बच्चों का शौक है. लेकिन वो इसके लिए शादी करने के हक में नहीं हैं.
बच्चों की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वो एग्स फ्रीज कराने का प्लान कर रही हैं. उन्होंने कहा, मुझे बच्चे चाहिए, लेकिन पति नहीं.
वो कहती हैं- आज बंदा अच्छा है, कल को क्या पता वो मुझसे प्यार ना करे. मैंने बहुत सारे केस देखे हैं. जहां कपल बेशुमार प्यार में था.
उनकी शादी हुई. महिला प्रेग्नेंट हुई. वो बच्चे के साथ बिजी हो गई. वहीं पति उस पर चीट कर रहा है. इन चीजों से कौन गुजरना चाहेगा?
मैंने अपनी दोस्त से कहा कि मैं अपने एग्स फ्रीज कराने की सोच रही हूं. तो मुझे कहा गया तुम क्यों चीजों को ट्रैडिशनल तरीके से नहीं कर सकती हो?
शादी करो, फिर बच्चे करो. हर चीज को करने का एक तरीका होता है. फिर मैंने कहा- शादी करो लेकिन किससे?
वो शख्स कहां है जिससे मैं शादी करूंगी? तो फिर क्यों मैं उस प्रोसेस से गुजरू. जरूरी नहीं तुम्हारा पति अच्छा है तो मेरा भी होगा.
ईडन के इस बयान पर मिले जुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं. किसी ने उनसे सहमति दिखाई है. तो कुछ का कहना है इस जनरेशन की सोच समझ से परे है.