बिग बॉस फेम बॉबी डार्लिंग का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दिल्ली मैट्रो में शख्स की पिटाई करती दिख रही हैं.
दिल्ली मैट्रो में बॉबी और शख्स के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि बीच-बचाव करने के लिए CISF के जवान को आना पड़ा.
वीडियो में बॉबी हाथ में एक व्हाइट कलर का बैग लिए दिखीं, जिसे मैट्रो में खड़ा पैसेंजर छीनने की कोशिश करता है.
बॉबी गुस्से में उससे लड़ बैठती हैं और गंदी-गंदी गालियां भी बकती हैं. वीडियो इंटरनेटर पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है.
आम जनता तो वीडियो देखकर हैरान ही है. इसके अलावा DMRC ने स्टेटमेंट जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है.
बता दें कि बॉबी का असली नाम पंकज शर्मा है. वो ट्रांस इंडियन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उन्होंने टीवी पर 'बिग बॉस सीजन 1', 'कहीं किसी रोज', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज में काम किया है.
इसके अलावा उन्हें 'स्टाइल', 'मैंने दिल तुझको दिया', 'ना तुम जानो ना हम', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'जीना सिर्फ मेरे लिए', 'पेज 3' जैसी मूवीज में देखा जा चुका है.