14 Sept
Credit: Social Media
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस अर्शी खान अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. 31 साल की अर्शी ने अब तक शादी नहीं रचाई है.
अर्शी खान ने अब अपनी शादी और करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा- मैं हमेशा इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थी. मैं मॉडलिंग भी करना चाहती थी, जो हुआ भी.
साल 2014 में मैं घर से बाहर निकलना चाहती थी, लेकिन मेरे पिता ने इजाजत नहीं दी. मगर मैंने उन्हें मना लिया था. भोपाल से मुंबई आकर मैंने मॉडलिंग, ब्यूटी पीजेंट किए.
मैंने 2 साल तक काम किया. मेरी मां को भरोसा था कि मैं कुछ तो करूंगी. साल 2017 में फिर मेरे कुछ वीडियो वायरल हो गए.
लेकिन फिर मैं करियर गिवअप करके दुबई जाकर किसी से शादी करके आराम से सेटल होना चाहती थी.
मैं वापस भोपाल लौटी और मैंने अपनी मां से कहा कि मुंबई में कुछ नहीं हो रहा है. ये सुनकर मेरी मां रोने लगीं. तभी सुबह 9 बजे किसी ने कॉल करके मुझसे कहा कि वो मुझे शो में लेना चाहते हैं.
मुझे उस वक्त लगा कि वो फेक कॉल था. मैंने दुबई जाने का पूरा मन बना लिया था. लेकिन फिर लगा ये कॉल सच भी हो सकता है.
मेरे अकाउंट में उस समय सिर्फ 8 हजार रुपये थे. मैं टिकट बुक करके मुंबई आ गई. मैंने बिग बॉस के मेकर्स से मीटिंग की और फिर मैं सिलेक्ट हो गई थी.