कब दुल्हन बनेंगी अर्शी खान? एक्ट्रेस को शादी की नहीं जल्दबाजी, तलाक से डरीं!

27 June 2025

Credit: @arshikofficial

बिग बॉस फेम अर्शी खान 32 साल की हैं. उन्होंने अभी शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग प्लान्स का खुलासा किया है.

कब शादी करेंगी अर्शी?

टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी संग बातचीत में अर्शी ने कहा- सैटल डाउन होने का सवाल कई दफा मुझे डराता है. लेकिन मैं ठीक हूं.

 ये जिंदगी है. इसे मैं अपने तरीके से जी रही हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसे परिवार में पैदा हुई जो लोग मुझपर भरोसा करते हैं.

मेरा परिवार मुझे सपोर्ट करता है. मुझे समझता है. इसके अलावा मैं किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं. हैप्पी फेज में रहकर मैं खुश हूं.

मैं हमेशा अपने फैंस और उन ऑडियंस की शुक्रगुजार रहूंगी जो मेरे साथ खड़े रहे. ट्रोल्स मेरे लिए बिल्कुल भी मायने नहीं रखते हैं.

अर्शी ने बताया कि लोग अक्सर उन्हें शादी कर सैटल होने की सलाह देते हैं. लेकिन वो शादी करने से पहले अपने पार्टनर को लेकर श्योर होना चाहती हैं.

अर्शी का मानना है शादी कोई खेल नहीं है. जिसे आप ट्राई करें, फिर खत्म कर दें और मूव ऑन हो जाएं. वो कहती हैं- मेरे लिए रिलेशनशिप अहम होता है.

मुझे शादी करने में दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं काम करना चाहती हूं. बिना रिस्क के अपनी शादी में सक्सेसफुल होना चाहती हूं.

मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो शादी के सालों बाद तलाक लेते हैं. कंफर्म होने पर ही शादी करनी चाहिए. उम्र को दिमाग में रखकर शादी की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

वर्कफ्रंट पर अर्शी बिग बॉस 11 में दिखी थीं. वो बीबी 14 में बतौर चैलेंजर नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इश्क में मरजावा जैसे शोज किए हैं.