रिएलिटी शो बिग बॉस फेम अर्चना गौतम इन दिनों दुबई की सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस की खुशी सातवें आसमान पर है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो अपलोड की हैं, जहां वो फैशनेबल कपड़ों में दुबई के लग्जरी होटल का मजा लेती दिख रही हैं.
अर्चना का बचपन काफी गरीबी में बीता है. उन्होंने सिलेंडर तक पहुंचाने का काम किया है. चॉल में रही हैं, जहां उन्हें चूहे काटते थे, खाने को पैसे नहीं हुआ करते थे.
TOI को दिए इंटरव्यू में अर्चना ने कहा- ये वेकेशन मेरे लिए बहुत जरूरी था. पिछले कुछ समय से मैं सिर्फ काम ही कर रही थी.
'बिग बॉस के घर में 4 महीने रहना भी आसान नहीं था. दिलों-दिमाग पर बहुत प्रेशर रहता है. घर से बाहर आने के बाद भी सिर्फ काम ही किया. ये बहुत अच्छा समय रहा है.'
'मैं मेरे फैंस की बहुत शुक्रगुजार हूं. मैंने बचपन से इस फेम का सपना देखा है, जो अब मुझे मिल रहा है. मुझे अपनी सफर पर पूरा ध्यान देने के लिए एक ब्रेक की जरूरत थी. इसलिए मैं यहां घूम रही हूं.'
अर्चना ने कहा- मेरा सपना सच हो रहा है. मैं जल्द ही मुंबई वापस लौटुंगी. बहुत काम करने हैं. आप सब को ऐसे ही एंटरटेन करना है.