19 April 2023 PC: Instagram

'उफ्फ! गर्मी बढ़ा दी', सुष्मिता की भाभी ने रेड बिकिनी में ढाया कहर, फिदा फैंस

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा की लेटेस्ट फोटोज देख आप भी पक्का कह उठेंगे, क्या अदाएं हैं!

Pic Credit: Getty Images

चारू का सिजलिंग अंदाज

चारू ने रेड बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं, जहां उनका सेन्शुअस अंदाज देखते ही बन रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक वाली बिकिनी पहनी है. इसके साथ उन्होंने लिप्स को हाइलाइट करते हुए मैचिंग रेड लिप्सटिक लगाई है. 

Pic Credit: Getty Images

अपनी अदाओं से सनसनी मचाने वाली चारु असोपा के इस किलर अवतार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Pic Credit: Getty Images

कमेंट कर यूजर्स चारू की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- उफ्फ आपने तो और ही गर्मी बढ़ा दी. 

Pic Credit: Getty Images

वहीं दूसरे ने लिखा- आप कितनी खूबसूरत हो. एकदम स्वर्ग की अप्सरा लग रही हो, हद से ज्यादा खूबसूरत. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि चारू की ये बिकिनी फोटोज 2021 की हैं, जब एक्ट्रेस अपने पति राजीव के साथ वेकेशन पर गई थीं. 

Pic Credit: Getty Images

चारू की सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी 2019 में हुई थी. लेकिन कपल के बीच अब कुछ ठीक नहीं है. खबर है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं.

Pic Credit: Getty Images

फिलहाल टीवी की दुनिया से दूर चारू अपनी बेटी जिआना के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी फोटोज अपलोड करती हैं. वो व्लॉग वीडियोज भी बनाती हैं. 

Pic Credit: Getty Images