साउथ की सनी लियोनी यानी अर्चना गौतम शादी के जोड़े में सजी अपने दूल्हे के इंतजार में बैठी हैं.
वो पिंक लहंगे और हेवी ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सिर पर दुपट्टा रखे एक्ट्रेस शरमाते हुए पोज दे रही हैं.
फोटोज पोस्ट कर अर्चना ने लिखा- मेरा दूल्हा कहां है. और साथ ही लाफिंग इमोजी दिया.
हालांकि अर्चना का ये लुक उनके कॉमेडी शो एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल का है, जो कि कलर्स पर एयर किया जा रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन फैंस उनकी खूबसूरती देख अपना दिल हार बैठे हैं. कमेंट कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesयूजर्स ने लिखा- फिक्र मत करो अर्चना आपको आपका एमपी दूल्हा मिलेगा. आप बहुत खूबसूरत लग रही हो.
वहीं कई यूजर्स ने अर्चना के बिग बॉस शो के साथी शिव ठाकरे को टैग कर लिखा- ये ही है ना आपका दूल्हा. मिल गया लो कर शादी.
बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. इस रिएलिटी शो ने उनके स्टारडम में चार चांद लगा दिए हैं.
अर्चना ने शो के दौरान बताया था कि वो किसी एमपी यानी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट से ही शादी करना चाहती हैं.