Soundarya Sharma
15 March 2023 PC: Instagram
aajtak logo


रिवीलिंग ब्रालेट में 28 साल की एक्ट्रेस, स्कर्ट का डिजाइन देख पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- ये आधी ड्रेस है

Soundarya Sharma

एक्ट्रेस की ड्रेस का उड़ा मजाक

एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा बिग बॉस 16 के बाद से काफी पॉपुलर हो गई हैं. सौंदर्या को कई इवेंट्स में स्पॉट किया जा रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Soundarya Sharma

सौंदर्या हाल ही में एक फैशन शो में पहुंचीं. सौंदर्या ब्लू आउटफिट में स्टनिंग लगीं. हर किसी की नजरें उनपर अटक गईं. 

Soundarya Sharma

ब्लू रिवीलिंग ब्रालेट और फ्रिल स्कर्ट में सौंदर्या का ग्लैमरस अवतार देखने लायक है. 

सौंदर्या ने अपने लुक को लाइट मेकअप, ओपन हेयर और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. 

पैपराजी के सामने सौंदर्या ने अपनी फ्रिल स्कर्ट को लहरा-लहराकर पोज दिए. सौंदर्या के फैंस को उनका लुक पसंद आ रहा है. 

     (Video Credit: Instant Bollywood)

Soundarya Sharma

 लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सौंदर्या का स्कर्ट पीछे से लॉन्ग और फ्रंट से शॉर्ट है, ट्रोल्स उनकी स्कर्ट का मजाक उड़ा रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- लगता है ये पहली बार फैशन शो में आई है. कौन इतना बावला होता है?

दूसरे यूजर ने लिखा- ये कैसी आधी ड्रेस है? एक और यूजर ने लिखा- मैडम आपकी ड्रेस आगे से फट गई है. 

28 साल की सौंदर्या शर्मा का सिजलिंग लुक आपको कैसा लगा?