'मां नहीं बन सकती', एक्ट्रेस की TV पर सगाई, इमोशनल होकर ससुरालवालों से कहा- आपके वंश को...

5 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस तेलुगू 6 से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस कीर्ति भट की सगाई हो गई है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड संग लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है.

एक्ट्रेस की नेशनल टीवी पर सगाई

एक्ट्रेस ने नेशनल टेलीविजन पर सगाई की. स्टार मां के स्पेशल प्रोग्राम bonala jathara के प्रोमो में उनकी सगाई के इवेंट को दिखाया गया है.

कीर्ति और उनके बॉयफ्रेंड विजय कार्तिक रिंग एक्सचेंज करते हैं. फिर दोनों एक-दूसरे के गले में माला डालते हैं. विजय के पेरेंट्स और दोस्त वहां मौजूद थे.

इस दौरान कीर्ति इमोशनल हुईं. वो मंगेतर का साथ देने, उनके पेरेंट्स को अपने माता पिता जैसा समझने और कभी नहीं छोड़ने का वादा करती हैं.

कीर्ति ने पब्लिकली अपने कभी मां न बन पाने का खुलासा किया. ये भी बताया कि उनके ससुराल वालों ने इस पर कैसे रिएक्ट किया. 

वो कहती हैं- मुझे पता है मैं बच्चा कर आपके वंश को आगे नहीं बढ़ा सकती. मैंने अपने सास ससुर को इस बारे में बताया और वो सपोर्टिव थे. उन्होंने कहा तुम हमारे बच्चे जैसी हो. 

24 साल की एक्ट्रेस मैंगलोर की रहने वाली हैं. एक सड़क हादसे में उन्होंने अपने पूरे परिवार को खोया था. उनकी जान बाल बाल बची थी. उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है.

कीर्ति बिग बॉस तेलुगू 6 की सबसे खूबसूरत और लाइमलाइट में रही कंटेस्टेंट थीं. वो शो की फीमेल फाइनलिस्ट रही थीं. 

एक्ट्रेस को उनकी ट्रैजिक लाइफ स्टोरी की वजह से लोगों की सहानुभूति मिली थी. दर्शकों ने उन्हें जी भरकर प्यार दिया था.

वो कई तेलुगू शोज में फीमेल लीड रोल निभा चुकी हैं. जितनी खूबसूरत वो दिखती हैं, उतनी ही शानदार एक्टिंग करती हैं.