'ले जाओ इसे', डॉगी घुमाने निकली एक्ट्रेस को पड़ोसी ने दी धमकी, चप्पल फेंक के मारी 

26 FEB 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को पड़ोसी ने धमकी दी और मारने की कोशिश की. उन्होंने इसकी कम्प्लेंट दर्ज कराई है. 

बंदगी को मिली धमकी

बंदगी ने इस हादसे का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात का है पुलिस ने भी इस पर ठीक से ध्यान नहीं दिया. 

बंदगी बोलीं- मैं सैनिक फार्म्स में अपने पेट डॉगी के साथ वॉक कर रही थी. तभी एक महिला मेरे ऊपर चिल्लाई- इसको यहां से ले जाओ. उसने मेरे पेट पर अपनी चप्पल फेंकी और मुझे गाली देने लगी. 

फिर वो अंदर गई और मुझे और मेरे पेट को मारने के लिए वाइपर लेकर आई. बड़ी बात ये कि वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन सब देख रहे थे, किसी ने कुछ नहीं किया. 

मैं इतनी घबरा गई थी कि ये हो क्या रहा है. सबसे अजीब बात ये थी कि उस लेडी ने अपने घर में 9 कैमरा लगाए हुए हैं. 

बंदगी ने कहा- मैंने पुलिस और PETA (जानवरों के संरक्षण करने वाली संस्था) को बुलाया. तब उस लेडी ने खुद बताया कि कितने कैमरा उसने लगवाए हैं, ताकी नजर रख सके. 

लेकिन पुलिस मेरा बचाव करने और मेरा साथ देने की बजाए मुझे ही उस मामले को रफा दफा करने की बात कहने लगी. क्योंकि उसमें वो ओल्ड लेडी शामिल है. 

बंदगी ने आगे बताया कि उल्टा उनकी बहू ने आकर कहा कि कोई बात नहीं हम इनके खिलाफ केस बना देंगे कि ये हमे मारने आए थे. 

बंदगी ने बताया कि ये बहुत डरावना था, मैं अगली बार बाहर निकलने में सोचूंगी. वहीं जानवरों के लिए इस तरह का व्यवहार बेहद खतरनाक है.