नेशनल TV पर एक्ट्रेस से प्यार का नाटक कर रहा पति? बिग बॉस ने खोली पोल, लगाई लताड़

16 OCT 2023

Credit:  Instagram

बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही धमाल मचना शुरू हो गया है. दिल और दिमाग का इस्तेमाल करके कंटेस्टेंट्स गेम में आगे बढ़ने के नए पैतरे आजमा रहे हैं. 

विक्की पर भारी पड़ी चालबाजी!

इस बार बिग बॉस के घर में 3 मकान बनाए गए हैं. पहला दिल, दूसरा दिमाग और तीसरा दम. कंटेस्टेंट्स को अपने गेम के हिसाब से रूम चुनने का मौका दिया गया. 

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने पहले तो मकान नंबर 1 (दिल) चुना, क्योंकि उनकी पत्नी उसी मकान में थीं.

लेकिन दिल वाला मकान लेकर गेम में दिमाग लगाकर चालबाजी करना विक्की पर भारी पड़ गया. बिग बॉस ने विक्की को चलाक बनने पर खूब लताड़ा. 

बिग बॉस ने विक्की से कहा- विक्की भइया, दिमाग चलाने का इतना ही शौक है, तो फिर क्यों अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर 1 में गए. 

शायद नेशनल टेलीविजन पर दुनिया को ये दिखाना था कि आप अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं.

वहीं, शो के दूसरे प्रोमो में दिखाया गया कि पूरा घर चलाने की जिम्मेदारी दिमाग वाले घर को दी गई है. दिमाग हाउस में रहने वाले कंटेस्टेंट्स बाकी सभी घरवालों को हाउस ड्यूटी बांटते दिखे.

लेकिन हाउस ड्यूटी लेने से अंकिता इनकार करती नजर आईं, जिसपर दिमाग वाले कंटेस्टेंट्स भड़क उठे. मतलब पहले ही दिन बिग बॉस के खूबसूरत मौहल्ले में तूफानी जंग शुरू हो गई है. 

दोनों ही प्रोमो में अंकिता और उनके पति विक्की ही लाइमलाइट लेते नजर आ रहे हैं, भले ही अब ये लाइमलाइट निगेटिव ही क्यों ना हो. प्रोमो देखकर लगता है कि शो जीतने के लिए कपल ने घर से फुल तैयारी से एंट्री की है.

लेकिन शुरुआत में ही इतना दिमाग लगाना कहीं उनपर भारी ना पड़़ जाए. अब देखते हैं आने वाले दिनों में कौन किसपर कितना भारी पड़ता है.