बिग बॉस 15 के प्रीमियर में चार दिन बचे हैं. सलमान खान के शो ने अब तक कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत बनाई है. उन्हें नेम और फेम मिला है.
Credit: Instagram
लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे जिन्हें रियलिटी शो से शोहरत तो मिली. लेकिन फिर भी उनका करियर नहीं चला. जानते हैं ये सितारे आज कहां गायब हैं.
विकास गुप्ता बिग बॉस 11 में थे. उन्हें शो को मास्टरमाइंड कहा गया. वो टीवी प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. विकास अपने काम से कम और कंट्रोवर्सी से ज्यादा चर्चा में रहे.
विकास अब बिग बॉस में बतौर गेस्ट भी नजर नहीं आते. पिछले तीन सालों से वो किसी शो के साथ नहीं जुड़े हैं. फैंस उनके कमबैक के इंतजार में हैं.
मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के विनर थे. शो से वो रातोरात स्टार बने. फिर खतरों के खिलाडी में दिखे. इसके बाद वो किसी शो में नजर नहीं आए.
मनवीर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट नहीं करते. हरियाणा के मनवीर सिंपल लाइफ जी रहे हैं.
सिद्धार्थ भारद्वाज को बिग बॉस 5 से फेम मिला. उन्होंने एकता कपूर की फिल्म 'कुकु माथुर की झंड हो गई' से बॉलीवुड में एंट्री मारी, लेकिन फ्लॉप रहे. फिर खतरों के खिलाड़ी 6 में आए.
सिद्धार्थ 2015 के बाद से स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं. वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं. एक्टिंग से दूर वो वीडियोज बनाते हैं. स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं.
बिग बॉस में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकीं बंदिगी कालरा को रियलिटी शो ने फेम दिया. लेकिन उन्हें शोबिज में खास काम नहीं मिला.
जसलीन मथारू ने बिग बॉस 12 में अपने से 37 साल बड़े अनूप जलोटा संग रोमांस किया था. लेकिन क्या फायदा उन्हें इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं मिली.
उन्होंने कुछ एक्टिंग प्रोजेक्ट्स किए, लेकिन सब फ्लॉप रहे. जसलीन का म्यूजिक करियर ट्रैक पर है. वो कॉन्सर्ट करती हैं.