बिग बॉस ने कई सेलेब्स की किस्मत बदली है. लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान खान के रियलिटी शो ने कई कंटेस्टेंट्स के घरवालों को भी स्टार बनाया है.
फेमस हुए सेलेब्स के घरवाले
कुछ को फेम मिला बिग बॉस में गेस्ट बनकर, तो कईयों ने अपनों को सपोर्ट कर सोशल मीडिया के जरिए लाइमलाइट लूटी. जानते हैं उन लोगों के बारे में.
अर्चना गौतम बिग बॉस 16 की स्टार थीं. फैमिली वीक में उनके भाई गुलशन ने धमाकेदार एंट्री मारी और पूरा नेशन उनका दीवाना हो गया, खासकर उनकी हंसी और डांस का.
खबरें हैं गुलशन गौतम को मेकर्स ने बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अभी कंफर्म कुछ भी नहीं है. अगर वो शो में जाते हैं तो एंटरटेनमेंट का लेवल हाई होना पक्का है.
इमली एक्ट्रेस सुंबुल की शोहरत में बिग बॉस 16 ने चार चांद लगाए. शो में एक्ट्रेस ने खास गेम नहीं खेला, लेकिन बाहर रहकर उनके पापा तौकीर खान ने खूब पॉपुलैरिटी पाई.
वो कई दफा शो में गेस्ट बनकर आए. मीडिया में बेटी को सपोर्ट करते थे. कई बार अपने बयानों की वजह से ट्रोल हुए. तौकीर खान के बिग बॉस 17 में आने की खबरें हैं.
शहनाज गिल का सेंस ऑफ ह्यूमर और चुलबुला अंदाज पूरे नेशन का फेवरेट बन गया था. बीबी 13 में उनके भाई शाहबाज बदेशा गेस्ट बनकर आए थे. एंटरटेनमेंट के मामले में वो शहनाज से चार कदम आगे निकले.
तभी तो शहनाज गिल के स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में शाहबाज अपनी बहन का मिस्टर राइट ढूंढ़ते दिखे थे. शहनाज की तरह आज शाहबाज भी लाइमलाइट में रहते हैं.
उमर रियाज को भी अपने भाई आसिम की वजह से फेम मिला. गुड लुकिंग उमर को बीबी 15 में फैंस ने देखा. वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आते हैं.
ज्योतिका दिलैक यूट्यूबर हैं. अपनी सुपरस्टार बहन रुबीना दिलैक को सपोर्ट करने वो बीबी 14 में गेस्ट बनकर आई थीं.
रियलिटी शो से ज्योतिका को खूब फेम मिला. आज वो बड़ी यूट्यूबर हैं और करोड़ों में कमा रही हैं.