करोड़ों चुकाकर बिग बॉस छोड़ने को राजी थे ये सेलेब्स, कितना महंगा है कॉन्ट्रैक्ट?

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस हाउस में सर्वाइव करना मुश्किल है. कई दफा सेलेब्स ने बीच शो से बाहर जाने की गुहार लगाई है.

इन सेलेब्स ने नहीं की बिग बॉस की कद्र! 

लड़ाई, शोर शराबे और तनाव के बीच कंटेस्टेंट्स इमोशनली, मेंटली और फिजिकली टूट जाते हैं. हालिया उदाहरण सायरस भरुचा का है.

बीते वीकेंड के वार में उन्होंने घर जाने की रट लगाकर सलमान को परेशान कर दिया. सायरस को ना भर पेट खाना मिल रहा है, ना ही उनकी नींद पूरी हो रही है.

वो शो के लिए खुद को फिट नहीं मान रहे. बार-बार सलमान और मेकर्स से उन्हें वोलंटरी एग्जिट देने की बात कहते दिखे. 

जब सलमान ने सायरस को करोड़ों का फाइन देने को कहा, तब जाकर वो बैकसीट पर बैठे. वैसे सायरस इकलौते नहीं हैं जिन्होंने वोलंटरी एग्जिट मांगी हो.

पिछले सीजन्स में कई सेलेब्स ऐसे भी दिखे जो करोड़ों चुकाकर शो छोड़ने को राजी हुए थे. हालांकि उन्हें ऐसा करने का मौका मेकर्स ने दिया नहीं.

इनमें MC स्टैन, शालीन भनोट, श्रीसंत, कविता कौशिक का नाम शामिल है. लेकिन ये करोड़ों की रकम कितनी होती है, जानते हैं?

सभी कंटेस्टेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है. जिसके मुताबिक, घर में हिंसा अलाउड नहीं है. घरवाले अपनी इच्छा से शो नहीं छोड़ सकते.

अगर किसी कंटेस्टेंट ने शो से बाहर जाने की सोची, तो उसे करोड़ों की पैनल्टी भरनी पड़ेगी. 2021 में ये रकम 2 करोड़ होने का दावा था.

बिग बॉस 16 में शालीन ने वोलंटरी एग्जिट की गुहार लगाई थी. वो इतना परेशान हुए कि 5.4 करोड़ की पैनल्टी चुकाने को राजी थे.

बिग बॉस ओटीटी 2 में हो सकता है पैनल्टी की ये रकम 5.4 करोड़ से बढ़ गई हो. तभी तो सायरस रियलिटी शो में रहने को मजबूर हो गए.