रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स अपने हर इमोशंस को दिखाते हैं. लड़ाई, झगड़ा हो या प्यार... हर फीलिंग को वो 100 से ज्यादा कैमरों के आगे दिखाने से हिचकते नहीं.
Credit: Instagram
ऐसा ही कुछ लव मेकिंग सीन्स के बारे में भी है. बीते वीकेंड का वार में अंकिता लोखंडे को पति विक्की जैन संग रोमांटिक होते देखा गया था.
दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर लिपलॉक किया था. कपल का रोमांस देख कंगना रनौत भी शरमा गई थीं. वैसे इससे पहले भी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स ने kiss किया है.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का रिश्ता बिग बॉस में जाकर सुधरा. दोनों कई मौकों पर रोमांटिक हुए. शो को छोड़ते वक्त अभिनव ने रुबीना को kiss किया था.
कीथ सिकेरा और रोशेल राव बिग बॉस 9 में साथ आए थे. दोनों का रिश्ता शो में स्ट्रॉन्ग हुआ. कई मौकों पर उन्हें स्क्रीन पर एक-दूसरे को kiss करते देखा गया.
बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा ने बिग बॉस 12 में खुल्लम खुल्ला रोमांस किया. वे इतने बेफिक्र हो गए कि सलमान खान को उन्हें टोकना पड़ा था.
ईशान सहगल और माइशा अय्यर ने सीजन 15 में कनेक्शन बनाया. दोनों की नजदीकियां देख घरवाले भी अनकंफर्टेबल हो जाते थे. सलमान ने ईशान-माइशा को लिमिट में रहने को कहा था.
सीजन 8 में गौतम गुलाटी और डायंड्रा सोरेस ने खूब रोमांस किया था. दोनों ने कैमरा पर लिपलॉक कर सनसनी मचाई थी. आज उनका रिश्ता टूट चुका है.
अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी का प्यार किसी से छिपा नहीं था. बिग बॉस 7 में दोनों की करीबियां सबने नोटिस की. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुआ करते थे.
अश्मित पटेल और वीना मलिक को बिग बॉस 9 में इंटीमेट होते देखा गया था. दोनों ने शो में पैशनेट kiss भी की थी.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में पति रितेश को सबके सामने kiss किया था. दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा. आज वो अलग हो चुके हैं.