25 Jan, 2023

बिग बॉस ने बदली किस्मत, कंटेस्टेंट्स को बीच शो में मिले बड़े ऑफर

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की बल्ले बल्ले

बिग बॉस ने कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत बदली है. इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्हें शो के दौरान ही फिल्ममेकर्स के बड़े ऑफर मिले.

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को तो जैसे शो से कैंपस प्लेसमेंट मिल गई हो. एक-दो नहीं बल्कि कईयों की बल्ले बल्ले हुई है.

सुंबुल को यूं तो कई ऑफर मिल रहे हैं. पर एकता कपूर की हीरोइन बनना सबसे खास है. वे नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस हो सकती हैं.

शालीन भनोट की एक्टिंग की एकता कपूर फैन हो गई हैं. उन्होंने शालीन को कास्ट करने का ऐलान किया है.

निम्रत कौर को एकता कपूर ने लव सेक्स और धोखा 2 की हीरोइन साइन किया है.

प्रियंका चौधरी पर सलमान कितने मेहरबान हैं किसी से छिपा नहीं है. सलमान कह चुके हैं कि वो प्रियंका संग काम करेंगे.

टीना दत्ता को लेकर भी खबरें हैं कि वे बहुत जल्द तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं. 

बिग बॉस 16 में दिखे अंकित गुप्ता-गौतम विज को सीरियल जुनूनियत में काम करने का मौका मिला है.

बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश को एकता कपूर ने शो में आकर नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस साइन किया था.

बिग बॉस 13 में दिखीं शहनाज कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे सलमान संग कभी ईद कभी दीवाली से डेब्यू कर रही हैं.

सनी लियोनी को बिग बॉस 5 में देखा गया था. महेश भट्ट ने शो में आकर उन्हें फिल्म का ऑफर की. वे जिस्म 2 में दिखी थीं.