सलमान के शो बिग बॉस ने दिया फेम, स्टार बने सेलेब्स के घरवाले, मिली लाइमलाइट

12 JAN 2024

Credit: Instagram

टॉप रियलिटी शो बिग बॉस ने कई सेलेब्स को फेम दिया है. लेकिन क्या आपको मालूम है इस शो ने कई कंटेस्टेंट्स के घरवालों को भी लाइमलाइट दी है.

स्टार बने सेलेब्स के घरवाले

अब इन सेलेब्स के घरवाले भी जाना माना चेहरा बन गए हैं. एक वक्त ये लोग सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी हुए थे. जानते हैं सेलेब्स के इन घरवालों के बारे में.

सीजन 17 में विक्की जैन की मां दो बार शो में दिख चुकी हैं. वो हर बार फन एलिमेंट लेकर आती हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों ने काफी पसंद किया.

शिव ठाकरे की तरह उनकी मां भी स्टार बन गई हैं. खतरों के खिलाड़ी को छोड़कर वो हर रियलिटी शो में बेटे संग दिखी हैं.

बिग बॉस 16 ने अर्चना गौतम को पहचान दी. इस शो ने उनके भाई गुलशन को भी लाइमलाइट दी. उनकी फनी अंदाज लोगों का पसंद आया था.

सुंबुल तौकीर खान ने बिग बॉस 16 में पार्टिसिपेट किया था. उनकी पॉपुलैरिटी को इस शो ने बूस्ट किया. सुंबुल के पापा भी स्टार बन गए.

बाहर से जिस तरह उन्होंने बेटी को सपोर्ट किया, जो बयानबाजी की, एक्ट्रेस के पापा तौकीर खान ट्रोल भी हुए. वो कई बार गेस्ट बनकर शो में आए थे.

बिग बॉस 13 की शान शहनाज गिल आज बड़ी स्टार हैं. उन्हें फेम दिलाने में रियलिटी शो का योगदान रहा है. उनके भाई बीबी13 में गेस्ट बनकर आए थे.

शाहबाज बदेशा एंटरटेनमेंट के मामले में शहनाज से आगे निकले. बिग बॉस के बाद वो स्टार बने और बहन शहनाज के स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में नजर आए.