कहते हैं वक्त के साथ बदलाव जरूरी है. लगता है बिग बॉस मेकर्स ने इसे ज्यादा ही सीरियसली ले लिया. तभी शो रातोरात बोल्ड हो गया है.
बिग बॉस हुआ ट्रोल
जबसे आकांक्षा पुरी-जैद हदीद ने 30 सेकंड का लिपलॉक किया है, लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा संस्कारी शो का ओटीटी वर्जन इतना बोल्ड हो चुका है.
इंटीमेसी दिखाने से कतराने वाला ये शो अब खुल्लम खुल्ला घरवालों का Kiss करना दिखा रहा है. 2 हफ्तों में शो को इतनी लाइमलाइट नहीं मिली थी जितनी एक Kiss की वजह से मिल गई है.
सोशल मीडिया पर जैद-आकांक्षा के Kiss की जबरदस्त चर्चा है. तो क्या मेकर्स ने TRP के लिए सालों पुराने फॉर्मेट से समझौता किया है?
बीबी OTT का पिछला सीजन फ्लॉप रहा. इसलिए इस बार मेकर्स सलमान को लेकर आए, कंटेस्टेंट्स भी निराले लाए हैं. अब अब्दू रोजिक भी एंट्री करने वाले हैं. कुल मिलाकर मेकर्स शो को हिट बनाने के सारे हथकंडे अपना रहे हैं.
हल्का फुल्का रोमांस, क्लोजनेस और इंटीमेसी बीबी हाउस में लोगों ने पहले भी देखी है. लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि kiss करने का टास्क दिया जा रहा हो.
ग्रैंड प्रीमियर वाले दिन सलमान ने कहा था कि इस बार वो घरवालों को लिमिट में रहने को नहीं कहेंगे. मतलब कुछ भी करने की खुल्ली छूट है.
बीते दिनों सलमान ने OTT सेंसरशिप की बात की थी. उनका मानना था OTT पर अश्लीलता, न्यूडिटी, गाली-गलौच बंद होना चाहिए. ऐसी सोच रखने वाले सलमान का इस किसिंग सीन पर क्या रिएक्शन होगा, ये देखना तो बनता है.
अभी तो शो शुरू हुआ है, अगर बोल्डनेस का ग्राफ ये है तो समझिए आने वाले दिनों में आपको रियलिटी शो में क्या कुछ देखने को मिलेगा.
बीबी हाउस में रोमांस भरपूर दिखेगा तो नॉन स्टॉप वॉयलेंस भी दिख सकता है. किसिंग सीन ने बिग बॉस ओटीटी, जैद, आकांक्षा को अच्छा माइलेज दे दिया है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है सलमान खान का संस्कारी शो अब एडल्ट शो बन गया है. आपके क्या विचार हैं?