'सूखी रोटी-दाल में कीड़े खाए' 26 महीने जेल में रहे एक्टर की आपबीती, मांगा काम

14 जुलाई 2023

Photos: Instagram

एजाज खान ड्रग्स केस में फंसे थे. एक्टर को 26 महीने जेल में रहना पड़ा था. लॉकअप से बाहर आकर वो अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं.

एजाज का छलका दर्द

एजाज ने जेल में बीते अपने खौफनाक अनुभव को बताया. वो जेल में इस कदर परेशान हुए कि डिप्रेशन का शिकार हो गए थे.  

एक्टर ने कहा- मैंने जेल के अंदर बहुत कुछ सीखा. किताबें पढ़ीं. आज मुझे अनाज और सब्जी की कीमत का अंदाजा है. मैं जेल में सूखी रोटियां और पत्थर जैसे चावल खाता था.

कीड़े वाली दाल मिलती थी. उसमें चूहे निकलते थे. जेल में गैंगस्टरों और कैदियों ने उन्हें जिंदगी की अहमियत समझाई. 

जेल में लोग भेड़-बकरियों की तरह सोते हैं. 400 कैदियों के लिए बस 3 ही टॉयलेट थे. जमीन पर सब कीड़ों के साथ सोते थे. ओढने के लिए बस 1 चादर मिलती थी.

एजाज के मुताबिक, नहीं मालूम उन्हें जेल में क्यों डाला गया था. जेल से बाहर आने के बाद वो सिस्टम से लड़ना नहीं चाहते. बस अपने परिवार का ध्यान रखना चाहते हैं.

एजाज ने इंडस्ट्री के लोगों से काम मांगा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा- प्लीज मुझे अच्छा काम दें. मैं अपने परिवार की देखभाल करना चाहता हूं.  मैं काम करना चाहता हूं. 

मुश्किल वक्त में मीका सिंह और रणदीप हुड्डा ने उनके परिवार की देखभाल की. इसके लिए वो उनका आभार जताते हैं. 

एजाज दिया और बाती हम, कर्म अपना अपना, कहानी हमारे महाभारत की जैसे शोज में दिखे. वो बिग बॉस 7 से ज्यादा पहचाने गए. 

2021 में NCB ने उनके घर पर रेड मारी और ड्रग्स बरामद की. फिर एयरपोर्ट से एक्टर को हिरासत में लिया. 2 साल आर्थर रोड जेल में एजाज बंद रहे. 19 मई 2023 को उन्हें जमानत मिली है.