30 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 9' की वो कंटेस्टेंट जिसके होठों का सलमान उड़ाते थे मजाक, चौंका देगा ट्रांसफॉर्मेशन

गिजेल का बदला लुक

अपनी अदाओं से सबको मदहोश करने वाली एक्ट्रेस गिजेल ठकराल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.

दरअसल, कहा जा रहा है कि गिजेल ने लिप सर्जरी कराई है. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसपर अभी तक तो कोई रिएक्शन नहीं आया है. 

गिजेल, सोशल मीडिया पर अपने सिजलिंग और सेंशुअस फोटोशूट्स कराने को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

गिजेल लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं, पर फैन फॉलोइंग इनकी कम नहीं हुई है. 

देखा जाए तो गिजेल जब 'बिग बॉस 9' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थीं तो इनके लिप्स काफी चर्चा में रहे थे.

सलमान खान भी कई बारी गिजेल के होठों का मजाक उड़ा दिया करते थे. 

पहले से अब में गिजेल के लुक में काफी फर्क आया है. फोटोज में यह देखने को भी मिल रहा है. 

पहले से गिजेल की बॉडी भी काफी ट्रांसफॉर्म्ड लग रही है. हालांकि, गिजेल की टोन्ड फिगर पर तो पहले ही न जाने कितने लोग फिदा थे.

बता दें कि गिजेल 'क्‍या कूल हैं हम' और 'मस्‍तीजादे' जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.