'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, ब‍िग बॉस में शुरू पंगा

25 Aug 2025

Photo:X/@HotstarReality

भारत का सबसे फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन के साथ लौट चुका है. बिग बॉस के हाउस में सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी हैं.

अशनूर-तान्या में हुई नोकझोंक

Photo:X/@HotstarReality

बिग बॉस के  घर के मेहमान के तौर पर टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अशनूर कौर और सोशल मीडिया की फेमस इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल पहुंच चुकी हैं.

Photo:X/@HotstarReality

पहले ही दिन अशनूर कौर और तान्या मित्तल ने घर के अंदर का माहौल गर्म कर दिया. शो के पहले प्रोमो में साफ तौर पर क्लेश मचता हुआ नजर आया.

Photo: Instagram/@ashnoorkaur

दरअसल तान्या मित्तल ने अशनूर कौर को जमकर बाकी घर के सदस्यों के सामने सुना दिया और ये कह दिया कि वो मुझे बड़ी बदतमीज लगती है.

Photo:X/@HotstarReality

तान्या ने कहा, 'अशनूर कौर मुझे बड़ी बदतमीज लगती है. बिना बात के मुझसे भिड़ रही है. हेड ऑन फाइट क्यों ले रही है, 10 साल छोटी है, अभी मैं आ जाऊंगी फॉर्म में.'

Photo:X/@HotstarReality

तान्या की बात को काटते हुए आवेज दरबार ने कहा, 'ऐसा नहीं है, उसका ऐसा है कि हम बात कर रहे हैं, आप एक मिनट बात करने दो.' इसका जवाब देते हुए तान्या ने कहा, 'बड़े एटिट्यूड से वो चेटती है.'

Photo:X/@HotstarReality

'मतलब है टोन भी होता है ना और उसमें मैं उससे कुछ ये नहीं कह रही. एक तो कोई आपकी हेल्प कर रहा, आपका ड्यूटी पहले कर रहा है, तो आपको आभारी होना चाहिए. लेकिन वो आपके अंदर है ही नहीं.'

Photo:X/@HotstarReality

आवेज ने भी इस बात का सपोर्ट करते हुए कहा, 'हां, अशनूर को सुन लेना चाहिए.' वहीं तान्या ने अशनूर को सुनाते हुए कहा, 'अगर कोई तुम्हारा काम कर रहा है, तो कम से कम थैक्यू बोलो, बिना बात के एटिट्यूड दे रहो हो.

Photo:X/@HotstarReality