BB19: 'चिकन' न मिलने पर भड़कीं ब्यूटी क्वीन नेहल, सिसक कर लगीं रोने, बोलीं- भूखी रहूं?

27 AUG 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस सीजन 19 में खाने पर कोहराम मचा है. कभी किसी के ज्यादा खाने, तो कभी किसी के लिए खाना ही ना बचने पर बवाल हो रखा है.

रो पड़ीं नेहल 

Photo: Instagram @nehalchudasama9

बीते एपिसोड में नेहल चुडासमा को खाने की वजह से बुरी तरह रोते देखा गया था. उनके लिए चिकन नहीं बचा था. ये देख वो गुस्सा होने लगीं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

नेहल का कहना था कि उन्होंने सबके लिए चिकन करी बनाई थी. लेकिन उनके नहाकर, तैयार होकर आने तक सबने सारा खाना खा लिया.

Photo: Instagram @nehalchudasama9

उनके लिए चिकन के पीस नहीं बचे. वो अभिषेक बजाज समेत बाकी कंटेस्टेंट्स पर भड़कती हैं. उन्होंने कहा वो एलर्जी की वजह से पनीर नहीं खाती हैं. चावल नहीं खाती हैं.

Photo: Instagram @nehalchudasama9

उन्होंने भड़कते हुए कहा- क्या मैं भूखी रहूं? अब मैं फिर खाना नहीं बनाऊंगी. आप लोग अंडे या पनीर पर सर्वाइव करो. मैं बेसिक खाना मांग रही हूं.

Photo: Instagram @nehalchudasama9

नेहल बाथरूम एरिया में जाकर सिसक-सिसक कर रोने लगती हैं. उनका इमोशनल ब्रेकडाउन देख घरवाले उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं.

Photo: Screengrab

बसीर और अभिषेक उन्हें चिकन खाने को देते हैं. वहीं मृदुल को लगता है नेहल ने खाने के लिए इतना ड्रामा किया, जिसकी जरूरत नहीं थी.

Photo: Screengrab

बिग बॉस के घर में हमेशा से खाना मुद्दा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में गौरव खन्ना पर भी घरवाले ज्यादा दाल खाने की वजह से बरसेंगे.

Photo: Instagram @jiohotstarreality