बिग बॉस 19 में UP के देसी छोरे को गोरी मैम से हुआ प्यार! पोलैंड जाएगी बारात?

29 Aug 2025

Photo: X/@HotstarReality

बिग बॉस 19 पहले दिन से ऑडियंस का काफी एंटरटेन कर रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच दूसरे दिन से ही हो रही लड़ाई-झगड़े लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं.

मृदुल-नतालिया ने किया डांस

Photo: X/@HotstarReality

एक तरफ जहां गौरव खन्ना Vs घरवालों हो गए हैं. इन सब के बीच बिग बॉस में दो दिल मिलने लगे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, यूट्यूबर मृदुल और नतालिया की.

Photo: X/@HotstarReality

दरअसल बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें मृदुल और नतालिया दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें खास बात ये है कि नतालिया ही मृदुल को डांस सीखा रही हैं.

Photo: X/@HotstarReality

बात सिर्फ डांस तक नहीं रही एक प्रोमों में घरवाले नतालिया को बिग बॉस की बहू बताते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मृदुल भी नतालिया से कहते हुए नजर आए है कि वह उन्हें पसंद हैं.

Photo: X/@HotstarReality

मृदुल की इस बात वो उन्हें थैंक यू जान कहती हैं. ये सुनते ही गौरव खन्ना मजाकिया लहजे में कहते हैं कि अब तो बारात पोलैंड ही जाएगी. गौरतलब है कि नतालिया पोलैंड की रहने वाली हैं.

Photo: X/@HotstarReality

बता दें कि दोनों की ये केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आ रही ​है. कई लोग तो कमेंट कर ये भी कह रहे हैं कि शायद ये दोनों बिग बॉस 19 के होने वाले कपल हैं.

Photo: X/@HotstarReality