14 Aug 2025
Photo: Instagram @anayabangar
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का जल्द आगाज होने जा रहा है. इस बार शो का थीम पिछले सीजन्स के मुकाबले अलग है.
Photo: Instagram @colorstv
बिग बॉस में अब घर वालों की सरकार होने वाली है. जिसमें घर वाले आखिर कौन-कौन होंगे, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. मगर इसी बीच शो के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी एक ताजा खबर सामने आई है.
Photo: Youtube / Colors tv
रिपोर्ट्स हैं कि पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ सलमान के शो का हिस्सा बन सकती हैं. ईटाइम्स के रिपोर्ट की मानी जाए, तो बिग बॉस के मेकर्स ने अनाया को शो में पार्ट लेने के लिए ऑफर किया है.
Photo: Instagram @anayabangar
अनाया एक ट्रांसजेंडर वुमन हैं जो लड़के से लड़की बनी हैं. उनकी ट्रांसफॉरमेशन जर्नी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. अनाया अक्सर अपनी बातें खुलकर सामने रखती दिखती हैं.
Photo: Instagram @anayabangar
ऐसे में 'बिग बॉस 19' में अनाया की एंट्री शो में एक नया फ्लेवर ला सकती है. हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. जिस दिन शो ऑन-एयर होगा, उसी दिन इस राज से भी पर्दा उठ जाएगा.
Photo: Instagram @anayabangar
अनाया के अलावा रैपर रफ्तार के भी शो में हिस्सा बनने की खबर है. वहीं शहनाज गिल के भाई शाहबाज भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा धनश्री वर्मा का भी नाम सामने आ रहा है.
Photo: Instagram @raftaarmusic
बात करें सलमान के शो बिग बॉस 19 की, तो ये 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. इस बार सलमान के साथ दो और होस्ट के भी पार्ट बनने की खबर है.
Photo: Instagram @beingsalmankhan