BB19: फरहाना के प्यार में पड़े बशीर? सरेआम किया फ्लर्ट, मांगी Kiss, शरमाईं एक्ट्रेस

5 SEPT 2025

Photo: Instagram @baseer_bob/farrhana_bhatt

बिग बॉस सीजन 19 में लगता है बहुत जल्द जोड़ी बनने वाली है. इस हफ्ते बशीर अली और फरहाना के बीच कुछ खिचड़ी पकती दिखी.

बिग बॉस का पहला कपल?

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

दोनों जहां एक दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते थे. अब एक-दूसरे संग प्यार से बात करते हुए नजर आते हैं.

Photo: Instagram @baseer_bob

बशीर और फरहाना के बीच लव एंगल ऑडियंस को शुरू होते दिख रहा है. बीते एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क में फरहाना ने बशीर को सपोर्ट किया था.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बशीर सरेआम फरहाना संग फ्लर्ट करते हुए दिखते हैं. एक्ट्रेस भी उनकी बात का शरमाकर जवाब देती हैं. घरवाले दोनों को टीज करने से बाज नहीं आते.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बीते एपिसोड में Kiss की बात चल रही थी. तब किसी के पूछने पर फरहाना ने कहा वो बशीर को कभी Kiss करने का नहीं सोच सकतीं.

Photo: Instagram @baseer_bob

इसके जवाब में बशीर ने कहा लेकिन अगर फरहाना उन्हें Kiss करेंगी तो वो बुरा नहीं मानेंगे. ये सुनकर एक्ट्रेस का चेहर शर्म से लाल हो गया था.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बशीर और फरहाना आपस में ज्यादातर वक्त साथ में बिताते नजर आते हैं. फरहाना ने नेहल से बशीर के इस बदले बिहेवियर के बारे में सवाल भी पूछा था.

Photo: Instagram @baseer_bob

बशीर एक्ट्रेस को डिनर डेट के लिए भी पूछ चुके हैं. हालांकि फरहाना ने अभी ना में ही जवाब दिया है. बीबी लवर्स को दोनों की क्यूट केमिस्ट्री पसंद आ रही है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt