26 AUG 2025
Photo: Instagram @amaal_mallik
पॉपुलर सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक खुद को बेहतर तरीके से पहचानने के लिए बिग बॉस 19 में आए हैं. वो घरवालों संग घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
शो में अमाल मलिक ने अपने उस वायरल पोस्ट पर बात की, जिसमें उन्होंने परिवार संग रिश्ता तोड़ने की बात कही थी.
Photo: Instagram @amaal_mallik
जीशान कादरी संग बातचीत करते हुए अमाल ने बताया कि मां संग झगड़ा होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उनका सीरियस ब्रेकअप हुआ था.
Photo: Instagram @amaal_mallik
अमाल बोले- मैंने एक पोस्ट डाली थी. इंटरनेट पर बहुत वायरल हो गई थी. मैं डिप्रेशन में था. मैंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया था. शायद इसलिए इन्होंने (बिग बॉस) यहां बुला लिया.
Photo: Instagram @amaal_mallik
'बहुत न्यूज बन गई थी. आइडेंटिटी क्राइसिस महसूस होने लगा था. गाने सब मैं बना रहा था, लेकिन कोई मुझे पूछता नहीं था.'
Photo: Instagram @amaal_mallik
'अपना छोटा (अरमान मलिक) तो अपने बेटे जैसा है. उससे कोई ऐसी फीलिंग नहीं है. मुझे अरमान ने कभी ये फील भी नहीं करवाया कि 'मैं स्टार हूं, तू नहीं है.''
Photo: Instagram @amaal_mallik
अमाल आगे बोले- मम्मी से उस दिन बहुत बड़ी बहस हो गई थी. तो मैंने डाल दिया पोस्ट कि मेरा कोई रिश्ता नहीं है परिवार से. मैं जो बोलता हूं, मेरे शब्द हैं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
'मेरे ट्वीट या मेरे कुछ कहने से पापा को कोई बोल रहा है. कोई अरमान से पंगा ले रहा है, कोई मम्मी की परवरिश पर सवाल उठा रहा है तो फिर मैंने उन्हें बोला कि आप लोग अपने सरनेम बदल लो या मैं बदल लेता हूं.'
Photo: Instagram @amaal_mallik
'फैमिली को भी कभी-कभी समझना पड़ता है. मेरे डॉगी की मौत हो गई थी. मेरा एक सीरियस ब्रेकअप हुआ था. मैं ट्रिगर हो गया था और मेरे अंदर की उथल-पुथल इंटरनेट पर आ गई.'
Photo: Instagram @amaal_mallik